ज्ञान भवन की जगह श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा 30 दिसंबर को होने वाले नए साल का कार्यक्रम

बिहार पत्रिका/पारस नाथ पटना

बॉलीवुड सिंगर कनिका चौधरी,  ऋतू चौधरी और दानिश खान के गीतों संग मनेगा नए साल का जश्न

पटना : डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म के बैनर तले होने वाले नए साल का कार्यक्रम अब ज्ञान भवन की जगह श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा । 30 दिसंबर, 2019 को पटना के ज्ञान भवन में होने वाले इस कार्यक्रम को मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के जल, जीवन, हरियाली कार्यक्रम के कारण स्थानांतरित किया गया है । उक्त बात की जानकारी शनिवार को बोरिंग रोड स्थित बांसूरीवाला रेस्टॉरेंट में आयोजित संवाददाता सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के आयोजक व डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म के निदेशक आनंद कुमार ने दी ।
उन्होंने कहा की कार्यक्रम का आयोजन बिहारवासिओं के नए साल को यादगार बनाने के लिए किया जा रहा है । कार्यक्रम अब ज्ञान भवन की जगह श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा ।  उन्होंने कहा कि बीते दिन सपना चौधरी के सड़क दुर्घटना में चोटिल होने के कारण अब इस कार्यक्रम में उनके आने की संभावना कम है। मगर नए साल का जश्न बॉलीवुड सिंगर कनिका चौधरी, ऋतू चौधरी और दानिश खान के गीतों संग मनेगा ।
वहीं अपने सम्बोधन में कार्यक्रम की प्रबंधक व नरूलाज़ एंड कंपनी की निदेशिका शिखा नरूला ने कहा कि कार्यक्रम 30 दिसंबर को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में 6 बजे शाम से होगा । इस कार्यक्रम को अपने धमाकेदार प्रस्तुति से खास बनाएँगे बॉलीवुड की सिंगर कनिका चौधरी, ऋतू चौधरी और दानिश खान ।
शिखा नरूला ने बताया कि लोग इस कार्यक्रम में मनोरंजन के साथ – साथ विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजन का भी लुफ्त उठा सकते हैं । उन्होंने बिहारवासिओं से इस कार्यक्रम में शामिल होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ज्योतिषाचार्य डॉ श्रीपति त्रिपाठी जी एवं अजय भारत चैनल महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं । कार्यक्रम में लोगों की एंट्री पास के माध्यम से होगी जिसे लोग डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म, नरूलाज़ एंड कंपनी, एस्ट्रो एक्सरे एवं अजय भारत चैनल कार्यालय और 30 दिसंबर को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल से भी प्राप्त कर सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *