पटना: पटना का पसंदीदा शाकाहारी भोजन गंतव्य कान्हा की रसोई ने क्रिसमस के त्यौहार को खास बनाने के लिए शुक्रवार को फ्रेजर रोड स्थित अपने शॉप पर क्रिसमस सेलिब्रेशन का आयोजन किया। पूरे शॉप को क्रिसमस थीम पर सजाया गया था जो की बहुत की आकर्षक लग रहा था। शॉप के सारे कर्मचारिओं ने आकर्षक परिधान पहन अपने ग्राहकों को चॉकलेट और मिठाइयां बांटी जिसे पाकर ग्राहकों के चेहरे खिल उठे। इस समारोह के दौरान कान्हा की रसोई द्वारा शॉप में आने वाले ग्राहकों को स्पेशल डिसकाउंट्स के साथ कई बम्पर उपहार भी दिए गए। ग्राहकों ने स्थल पर लगे फूड स्टॉल्स का भी जमकर आनंद उठाया जिसमें ग्राहकों ने कान्हा की रसोई के स्पेशल आइटम्स कान्हा की नगरी से, मुंबई की जान, दिल्ली की गलियों से, साउथ की शान, लव बाइट्स, इम्युनिटी बुस्टर सहित दर्जनों खास व्यंजनों का लुत्फ लेकर अपने क्रिसमस को खास बनाया।
कान्हा की रसोई के संचालक निषेश खंडेलवाल ने बताया कि आज हमारे कान्हा की रसोई ने सफलतापूर्वक 1 वर्ष पूरे कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि भोजन के प्यार के साथ और शाकाहारी भोजन प्रेमियों को कुछ अलग स्वाद से रूबरू कराने के उद्देश्य से पिछले साल पटना में इसकी शुरुआत की गयी थी।
निषेश ने बताया कि इस क्रिसमस को अपनी पहली वर्षगांठ मनाने के साथ और नए साल के जश्न को भव्य बनाने के लिए वे 15 दिनों के लिए अपनी फूड मेनू में 21 प्रतिशत छूट की पेशकश करके अधिक खुशी के साथ जनवरी 2021 का स्वागत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सर्दी अपने प्रिय ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के उद्देश्य से हमने कॉफी और ड्रिंक्स के लिए कैफे कॉफी डे के साथ भागीदारी की है। कान्हा की रसोई ने अपने सुबह के नास्ता से लेकर रात के डिनर के भोजन को पटना के लोगों के लिए आसानी से और व्यापक रूप से उपलब्ध कराने के लिए स्विग्गी और जोमैटो जैसे वितरण भागीदारों के साथ भागीदारी की है।