जयनगर, मधुबनी
कमलानदी के तट पर होने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता रोजिन सहनी के द्वारा की गई। बैठक में कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। साथी कमेटी का भी गठन किया गया। सभी सदस्यों को मेला सुचारू रूप से व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में पानी, शौचालय, यातायात सहित कई बिंदुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया। कार्तिक पूर्णिमा को लगने वाले मेला में श्रद्धालुओं को स्नान के लिए घाट पर विधिवत विधि व्यवस्था की गई है। मेले के दिन भीड़ को नियंत्रण करने के लिए प्रशासन की व्यवस्था रहेगी।इस अवसर पर पूजा समिति के सचिव शशि यादव ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर माँ कमला का पूजा का आयोजन किया गया है।यहाँ श्रद्धालुओं देश-विदेश से कमलानदी के तट पर स्नान कर पूजा करने के लिए आते है।मेला में श्रद्धालुओं के मनोरंजन हेतु सांस्कृतिक नृत्य,विभिन्न प्रकार के झूले की व्यवस्था है।इस अवसर पर माँ कमला पूजा समिति के अध्यक्ष उमेश राय, सचिव शशि यादव,भगत मुखिया, रूदल मुखिया,राम प्रकाश मुखिया, आनंद राय,जीवछ मंडल,पिंटू मंडल,सिकन्दर मुखिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।