केएमएस द्वारा आयोजित डिबेट प्रतियोगिता में लड़कियों ने मारी बाज़ी

विश्व पर्यावरण दिवस पर #KMS Knowledge Services ने एक ऑनलाइन डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसे दो चरणों में किया गया. पहले चरण में बच्चों से उनके स्पीच वीडियो मँगवाए गए. इस वीडियो में से कुछ बच्चों को दूसरे राउंड के लिए चयनित किया गया. दुसरे राउंड का आयोजन ज़ूम एप्प के ज़रिये live किया गया. सुजन इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल पालीगंज की प्रिंसिपल विभा महाराज, सार्थक संवाद के मेंटर कुमार सर्वेश, एपीएस इंटरनेशनल, बदायूं की शिक्षिका रिद्धिमा और भारद्वाज गुरुकुल के निदेशक शिवप्रकाश भारद्वाज ने बच्चों की प्रतिभा का आकलन अपने-अपने सवालों के जरिये किया. इ

अपने स्पीच के क्रम में बच्चों ने आर्थिक विकास के क्रम में पर्यावरण को होने वाले सभी बिन्दुओं पर विस्तार से अपना विचार रखा. प्रतिभागी बच्चों ने पर्यावरण की रक्षा के लिए शपथ भी लिया. छोटी क्लास के बच्चों ने पेंटिंग, स्केचिंग के अलावा अन्य क्रिएटिव तरीकों से अपना विचार व्यक्त किया.

इस डिबेट में एमसीएस पठानकोट की स्टूडेंट स्नेहल शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. मार्थोमा अकैडमी की वंशिका, सुजन इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल पालीगंज की सानिया, सनबीम मऊ की हिमानी और दून कैंब्रिज स्कूल, देहरादून की तन्वी ने दूसरा और सनबीम जौनपुर की स्पृहा, एपीएस इंटरनेशनल, बदायूं के शोभित और IDRS जम्मू की सुखप्रीत तीसरे स्थान पर रही.

#KMS ने अपने इस प्रयास के जरिये बच्चों में पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक जागरूकता अभियान की भी शुरुआत किया. KMS की संस्थापक अर्चना शर्मा ने बच्चों से कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस को एक one day event की तरह न देखें बल्कि हर रोज अपने आस-पास के वातावरण को शुद्ध रखने का प्रयास करें और दूसरे बच्चों को भी इस मुहीम में शामिल करने का प्रयास करें.

Related posts

Leave a Comment