कालिदास  रंगालय में तीन दिनों का होगा दशहरा कार्यक्रम

पटना। डीएम पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने दशहरा कमेटी ट्रस्ट पटना के अध्यक्ष कमल नोपानी तथा सचिव अरुण कुमार के साथ बैठक की। कमेटी ने गांधी मैदान में ही छोटे स्तर पर 3 दिन का कार्यक्रम के आयोजन संबंधी प्रस्ताव रखा। जिसे अधिकारियों ने गांधी मैदान के पास स्थित कालिदास रंगालय में 3 दिनों का रामलीला, रावणवध, भरत मिलाप का कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है।
सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के आलोक में   कालिदास रंगालय में 3 दिनों का कार्यक्रम निर्धारित किया गया। 14 अक्टूबर को रामलीला,15 अक्टूबर को रावणवध तथा 16 अक्टूबर को भरत मिलाप का कार्यक्रम होगा। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सीमित संख्या में लोगों की भागीदारी होगी।
कार्यक्रम का वर्चुअल आयोजन होगा जिसे फेसबुक, यूट्यूब  ट्विटर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर देखा जा सकता है। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को स्थानीय परिस्थितियों का आकलन कर उचित निर्णय लेने तथा आवश्यक अनुमति देने का निर्देश दिया गया है। कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन समिति द्वारा किया जाएगा। अगर मामले बढ़ते हैं अथवा विपरीत परिस्थिति पैदा होती है तो अनुमति को रद्द भी किया जाएगा।
आयोजन के दौरान आगामी पंचायत चुनाव 2021 में लागू आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो, इसका विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया। वर्तमान दौर में सार्वजनिक स्थलों पर सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेलकूद, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन जिला प्रशासन की पूर्व अनुमति तथा कोविड अनुकूल व्यवहार एवं अद्यतन मानक संचालन प्रक्रिया के अनिवार्य अनुपालन के साथ आयोजन करने का निर्देश दिया गया है। डीएम ने सभी एसडीओ, एसडीपीओ को इस आशय का पत्र निर्गत करते हुए अपने क्षेत्र अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों पर इस प्रकार के आयोजन की अनुमति देने के लिए शर्तों के साथ प्राधिकृत किया गया है।
आगामी दुर्गा पूजा का प्रारंभ 7 अक्टूबर को कलश स्थापना के साथ शुरु होकर 15 अक्टूबर को विजयादशमी के साथ समाप्त होगी। दुर्गा पूजा के अवसर पर पूजा पंडाल मंडप की स्थापना तथा लाइसेंस निर्गत करने से पूर्व कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर निर्गत निर्देशों का अनुपालन किए जाने के आदेश के साथ ही एसडीओ एसडीपीओ के द्वारा अनुमति दिया जाना है।
श्वेता / पटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *