सिनेमाई कलाकारों ने लिया भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री को विकसित करने का संकल्प।

बिहार पत्रिका/शहजा कुमार
बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन की बैठक में गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के हवासपुर स्थित मानकी संगीत कला केंद्र के सभागार में सिनेमाई कलाकारों ने भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री को विकसित करने का संकल्प दोहराया।

मौके पर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष सह हिंदी, भोजपुरी एवम मैथिली फिल्मों के चर्चित अभिनेता अमिय कश्यप ने आह्वान करते हुए कहा कि भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री हम कलाकारों की माँ हैं

और इनकी अस्मिता की रक्षा करना हमसबों का प्रथम दायित्व है क्योंकि इसी इंडस्ट्री ने हमें देश दुनिया में नाम और पहचान दी।कश्यप ने कहा कि हम सिनेमा इंडस्ट्री को गाँव की गलियों और कस्बों में ले जायेंगें ताकि ग्रामीण इलाक़ों के कलाकारों के सपनो को भी पँख लगे और उनके भी सपने पूरे हों।

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राकेश कुमार महंथ एवम संचालन संगठन महासचिव अजय अनंत ने की।संगठन विस्तार के उद्देश्य से आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक का उद्घाटन मिथिलांचल के वरिष्ठ साहित्यकार व गीतकार चाँद मुसाफ़िर, शिक्षाविद बासुकी नाथ सिंह, उच्च विद्यालय बनवारीपुर के पूर्व प्रधान रामसेवक महतों एवम देवनीति राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की।उक्त अवसर पर समसा निवासी नाटककार संजीव कुमार सिंह को मंसूरचक,गोधना निवासी सुजीत साहनी को बछवाड़ा एवम चकनायत निवासी रामरुचि सिंह उर्फ संजीव पहलवान को भगवानपुर प्रखंड का अध्यक्ष मनोनीत किया गया जबकि आनंद मिश्रा पराशर, देवनीति राय, सरोज कुमार चौधरी, अज़मत अली मन्नू,युवा गीतकार कुमार अमरेश, अमित कुमार, संजीत झा, अजीत झा, सुमन ईश्वर, सुमन कुमार ईश्वर, रंजीत गुप्त, परमानंद पासवान, अनिल अग्निहोत्री, राजीव कुमार बिट्टू पोद्दार आदि कलाकारों का भी मनोनयन संगठन के विभिन्न पदों पर किया गया।

Related posts

Leave a Comment