CSK और MI के बीच मुकाबले के साथ ही IPL 2020 का होगा आगाज, शुक्रवार को जारी कर दिया जाएगा शेड्यूल

कोरोना संकट के बीच बीसीसीआई यूएई में आईपीएल के 13वें सीजन के आयोजन को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है. 19 सितंबर से होने वाली इस टी-20 लीग के लिए सभी खिलाड़ी और स्टाफ यूएई पहुंच चुके हैं और कड़ी सुरक्षा के बीच ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस  के बीच मुकाबले के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का आगाज हो जाएगा. पिछले सीजन की विजेता टीम मुंबई इंडियंस है, जबकि उपविजेता चेन्‍नई सुपर किंग्‍स रही थी. इस साल यह टूर्नामेंट 29 मार्च से खेला जाना था, लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया. अब इस टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया जा रहा है.

मगर टूर्नामेंट शुरू होने से पहले हर कोई इस बात को लेकर उत्सुक है कि इसका शेड्यूल कब जारी होगा, कैसा होगा और कौन सी टीम कहां-कितने मैच खेलेगी. बीसीसीआई शनिवार तक आईपीएल 2020 के बहुप्रतीक्षित शेड्यूल की घोषणा कर सकता है. इस बार यह टूर्नामेंट 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा. आईपीएल के 60 मैच तीन स्थलों- दुबई, अबु धाबी और शारजाह में 53 दिनों तक खेले जाएंगे.

गौरतलब है कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के दो खिलाड़ी और 11 सपोर्ट स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसी वजह से बीसीसीआई शेड्यूल जारी करने हिचक रही थी. ऐसा माना जा रहा है. चेन्नई फ्रेंचाइजी के सीईओ केएस विश्वनाथन ने मंगलवार को कहा था कि दल के 13 सदस्यों के अलावा बाकी सभी कोविड-19 निगेटिव पाए गए हैं. गुरुवार 3 सितंबर को उनका एक और टेस्ट होगा, संभावना है कि हम शुक्रवार 4 सितंबर से ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं.’ विश्वनाथन ने यह भी कहा कि सीएसके ओपनिंग मैच के लिए तैयार रहेगा. हालांकि शुक्रवार को यह देखना होगा कि आईपीएल का पूरा शेड्यूल आता है या नहीं।

Related posts

Leave a Comment