वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंको के विलय को लेकर बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने कहा है कि भविष्य में तीन बैंकों का विलय होगा, जिसमें इंडियन बैंक, पी एन बी, यूनियन और केनरा बैंक शामिल हैं। वित्त मंत्री के इस ऐलान के बाद देश की बैंकिंग व्यवस्था में बहुत बड़ा बदलाव होने वाला है।
केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कई बैंकों के आपस में विलय का ऐलान किया। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यूनाइटेड बैंक, ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स और पंजाब नेशनल बैंक का विलय होगा। दूसरी तरफ केनरा बैंक और सिंडिकेट बैंक का भी आपस में विलय किया जाएगा।
इसी तरह यूनियन बैंक, आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का भी विलय किय़ा जाएगा। इंडिय़न बैंक और इलाहाबाद बैंक का भी आपस में विलय होगा। केंद्र सरकार के इस बड़े ऐलान के साथ ही अब देश में सरकारी बैंकों की संख्या घटकर 12 रह जाएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने जो फ़ैसले लिए थे, उन पर अमल की शुरुआत हो गई है।
निर्मला सीतारमण ने कहा कि अब दस राष्ट्रीय बैंक की बजाए होंगे अब सिर्फ 4 बैंक। जबकि, पहले 27 पब्लिक सेक्टर बैंक थे अब 12 होंगे। यूनियन बैंक आफ इंडिया, आंध्रा बैंक औौर कारपोरेशन बैंक का मर्जर होगा। इंडियन बैंक और इलाहाबाद बैंक का मर्जर होगा। केन्द्रीय वित्तमंत्री ने आगे कहा कि केनरा बैंक और सिंडिकेट बैंक का विलय किया जाएगा। इसे 15.20 लाख करोड़ के साथ सार्वजनिक क्षेत्र का चौथा सबसे बड़ा बैंक बनाया जाएगा।