कब होगी जला कर मार दी गयी प्रज्ञा के ससुर रिटायर्ड डीएसपी और सास की गिरफ्तारी

अखिल भारतीय अपराध विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर ने बिहार के मुख्यमंत्री डीजीपी,जोनल आईजीऔर पटना के एस एस पी को पत्र लिखकर पूछा है कि 28 मई को राजीवनगर रोड नम्बर 17 में दहेज के लिये जलाकर मार दी गयी प्रज्ञा आनन्द के सास रूमा लाल उर्फ रोमा लाल तथा उसके रिटायर्ड डीएसपी पति के एम लाल की गिरफ्तारी कब होगी।
साथ ही दोनों के कब्जे में प्रज्ञा आनन्द की ढाई साल की बच्ची जो घटना की चश्मदीद गवाह है उसकी सकुशल रिहाई कब करेगी पुलिस। अपने पत्र में श्री राठौर ने लिखा है कि 28 वर्षीय प्रज्ञा आनन्द की मौत दिनांक 28 मई को जलने के कारण हो गयी थी।प्रज्ञा आनन्द के मौत की खबर सुनकर उसके परिजन ने 30 मई को राजीवनगर थाना में प्रज्ञा को दहेज के कारण जलाकर मार देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया जिसका नम्बर 160/2020 है।

राजीवनगर थाना को गिरफ्तार करने का निर्देश जारी
01 जून 2020 को ही एएसपी (विधि व्यबस्था) कोतवाली ने जांच कर अपने प्रतिवेदन में प्रज्ञा आनन्द के सास रोमा लाल उसके पति रिटायर्ड डीएसपी के एम लाल और प्रज्ञा आनन्द के पति सुमित आनन्द को दोषी मानते हुए राजीवनगर थाना को गिरफ्तार करने का निर्देश जारी किया।
पुलिस ने प्रज्ञा आनन्द के पति को गिरफ्तार कर लिया लेकिन प्रज्ञा आनन्द के सास रोमा लाल उर्फ रूमा लाल को आज तक गिरफ्तार नही कर पाई। दोनों प्रज्ञा आनन्द के ढाई तीन साल के बच्ची को लेकर फरार है। जबकि प्रज्ञा के 6-7 साल के बेटे को अपने सम्बन्धी के पास छोड़ दिया है। दोनों अपने अग्रिम जमानत के लिये कोर्ट और वकील के यहां आ जा रहे है लेकिन अभी तक पुलिस गिरफ्तार नही कर पाई है।
एएसपी ने अपने प्रतिवेदन में गिरफ्तार नही होने पर कुर्की जब्ती भी करने का आदेश दे रखा है, लेकिन राजीवनगर थाना जानबूझकर आज तक कुर्की जब्ती करने के लिये आवेदन न्यायालय में नही दिया। पुलिस के द्वारा दोनों को अभी तक गिरफ्तारी नही करने से ढाई तीन साल के बच्ची का जिंदगी भी असुरक्षित हो गया है।

इस कांड के अभियुक्तों की न तो गिरफ्तारी की है और न ही बच्ची की सकुशल बरामद किया है
प्रज्ञा आनन्द की यह बच्ची ही घटना की रात की चश्मदीद गवाह है।अगर उक्त बच्ची के साथ किसी तरह की घटना घटती है तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी राजिबनगर थाना की होगी। आज डेढ़ महीने हो गए पुलिस के द्वारा अभी तक इस कांड के अभियुक्तों प्रज्ञा आनन्द की सास रोमा लाल उर्फ रूमा लाल ससुर रिटायर्ड डीएसपी श्री के एम लाल की न तो गिरफ्तारी की है और न ही बच्ची की सकुशल बरामद किया है। यह कार्रवाई राजीवनगर  थाने की पुलिस को कटघरे में खड़ा करती है।
श्री राठौर ने अपनी पतोहू को जिंदा जला कर मारने बाली प्रज्ञा आनन्द के सास रोमा उर्फ रुमा लाल और ससुर रिटायर्ड डीएसपी के एम लाल की जल्द गिरफ्तारी करने ,गिरफ्तार नही होने पर कुर्की जब्ती करने और प्रज्ञा आनन्द की बच्ची को जल्द सकुशल बरामदगी करने की दिशा में स्वयं संज्ञान लेने का आग्रह मुख्यमंत्री, डीजीपी, जोनल आईजी और एस एस पी पटना से की है।

Related posts

Leave a Comment