जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा प्रवासी मज़दूरों को ट्रेन भाड़ा एवं पाँच सौ रुपए दिए जाने के निर्णय ने साबित कर दिया कि एक संवेदनशील मुख्यमंत्री के रूप में बिहार को उन्होंने कभी निराश नहीं किया है।
श्री प्रसाद ने कहा कि बड़बोले बयानबाज नेताओं के अनर्गल बयानों का जवाब हर बार बिना बोले मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अपने निर्णयों से दिया है।
नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए श्री प्रसाद ने पूछा है कि संकट की घड़ी में बिहार की धरती पर उनका अवतरण कब होगा? केवल ट्विटर एवं टीवी चैनल्ज़ पर ही उनके दर्शन होंगे या धरती पर भी आएँगे? चमकी और बाढ़ में तो नहीं ही वह बिहार में थे इस बार भी उनकी चिंता केवल बयानबाज़ी तक ही सीमित है।