जियोफोन नेक्सट का एडवांस्ड ट्रायल जारी,  फेस्टिव-सीजन में शुरू होगा रोल आउट

मुंबई 10 सितंबर 2021: जियो और गूगल ने कहा है कि है बहुप्रतीक्षित जियोफोन नेक्स्ट को लांचकरने की दिशा में काफी प्रगति की है। जियोफोन नेक्स्ट दोनों कंपनियों का संयुक्त रूप से डिजाइन किया जा रहा भारत के लिए निर्मित स्मार्टफोन है। जियोफोन नेक्स्ट अपनी तरह का पहला डिवाइस है जिसमें एंड्रॉयड और प्ले स्टोर पर आधारित ऑप्टिमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम है।

डिवाइस और ऑपरेटिंग सिस्टम प्रीमियम क्षमताओं की पेशकश करेगा जो कि अब तक अधिक शक्तिशाली स्मार्टफोन से जुड़ी थीं। जिनमें  वॉयस-फर्स्ट फीचर्स शामिल हैं जो लोगों को सामग्री का उपभोग करने और फोन को अपनी भाषा में नेविगेट करने में सक्षम बनाता है। शानदार कैमरा अनुभव और साथ ही लेटेस्ट एंड्रॉयड फीचर और सिक्योरिटी अपडेट्स भी ।

दोनों कंपनियों ने जियोफोन नेक्स्ट का सीमित उपयोगकर्ताओं केसाथ परीक्षण और रीफाइनमेंट शुरू करदिया है त्योहारी सीजन के लिए इसे अधिक व्यापक रूप से उपलब्ध कराने के  लिये दोनों कंपनियां सक्रिय रूप से काम कर रही हैं यह अतिरिक्त समय मौजूदा वैश्विक स्तर पर सेमिकंडक्टर की कमी कोकम करने में भी मदद करेगा।

जियोफोन नेक्स्ट को रोमांचक सुविधाओं जैसे कि गूगल असिस्टेंट, किसी भी ऑन-स्क्रीन टेक्स्ट के लिए ऑटोमेटिक रीड-अलाउड और भाषा अनुवाद, भारत-केंद्रित फिल्टर के साथ एक स्मार्ट कैमरा और भी बहुत कुछ के साथ बनाया गया है। कंपनियां लाखों भारतीयों के लिए नई संभावनाओं को खोलने के अपने दृष्टिकोण के लिए प्रतिबद्ध हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो पहली बार इंटरनेट का अनुभव करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *