जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा चुनाव तैयारी की समीक्षा के क्रम में खजौली विधान सभा क्षेत्र के तैयारी की हुई समीक्षा

09 अक्टुबर, 2020, मधुबनीः शुक्रवार को चुनाव तैयारी की समीक्षा के क्रम में मधुबनी जिले के 33 -खजौली विधानसभा क्षेत्रो के आर0ओ0, ए0आर0ओ0, बी0डी0ओ0, सी0ओ0, एस0एच0ओ0, फ्लाइग स्काॅड, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं चुनाव से संबंधित अन्य पदाधिकारी के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे द्वारा चुनाव तैयारी की समीक्षा अनुमंडल कार्यालय जयनगर, में किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश एवम् पुलिस उपाधीक्षक भी थे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को उनके बूथ का निरंतर भ्रमण करने एवम् ईवीएम तथा वीवीपीएटी मशीन पर हैंड्स ऑन ट्रेनिंग करने का निर्देश दिया । सभी असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उन पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया।साथ ही covid-19 के सभी प्रोटोकॉल का अनुपालन करने का भी निर्देश दिया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा इस दौरान +2उच्च विद्यालय,जयनगर अवस्थित अस्थाई स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन प्रेक्षक के अवासन हेतु चयनित स्थल ,जयनगर आई0बी0 का भी निरीक्षण किया गया।

संतोष कुमार / मधुबनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *