पटना : सूचना प्रवैधिकी विभाग, बिहार सरकार, 23-25 मार्च 2022 को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित होनेवाले 29वें कन्वर्जेंस इंडिया एक्सपो, जिसका आयोजन भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) के द्वारा किया जा रहा है, में बिहार अपनी सक्रिय सहभागिता निभा रहा है। 29वें कन्वर्जेंस इंडिया एक्सपो में पहले दिन सूचना प्रवैधिकी विभाग, बिहार सरकार के हाई-टेक और वाइब्रेंट स्टॉल स्टॉल एवं उसमें स्पष्ट रूप से प्रदर्शित सूचनाओं को अतिथियों और आगंतुकों ने सराहा। सूचना प्रवैधिकी विभाग, बिहार के हाई-टेक और वाइब्रेंट स्टॉल ने बिहार के डिजिटल परिवर्तन को पूरी तरह से प्रतिबिम्बित किया है। बिहार की सहभागिता का प्राथमिक लक्ष्य सूचना प्रवैधिकी क्षेत्र में निवेश करने के लिए निवेशकों, उद्यम पूंजीपतियों, एंजेल निवेशकों और उभरते उद्यमियों को आकर्षित करना है।
बिहार सरकार के सूचना प्रवैधिकी मंत्री जिबेश कुमार 29वें कन्वर्जेंस इंडिया एक्सपो के समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में 25 मार्च 2022 को सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम के समापन के दिन जिबेश कुमार बिहार में ई-गवर्नेंस के माध्यम से सुशासन के दृष्टिकोण और दूरदर्शिता को निवेशकों के सामने स्पष्ट करने के साथ उन्हें बिहार के आईटी क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे।
सूचना प्रवैधिकी विभाग, बिहार सरकार, के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने कहा कि 29वें कन्वर्जेंस इंडिया एक्सपो में बिहार की सहभागिता दोहरे उद्देश्यों के अनुरूप है, विभागों की आईटी सक्षमताओं, सेवाओं, लाभों एवं सब्सिडी के ऑनलाइन वितरण की सुविधा के लिए, और राज्य के सूचना प्रवैधिकी क्षेत्र में निवेश और रोजगार को बढावा देने के लिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में, हम आईटी क्षेत्र में एमएसएमई और स्थापित कंपनियों को अनुकूल सहायता प्रदान करेंगे”। हम पटना के डाक बंगला और बंदर बगीचा इलाके में इलेक्ट्रोनिक टावर बनवाने की योजना बना रहे हैं, और आगामी दिनों में राजगीर एवं बीहटा में एक एक आईटी सिटी और आईटी पार्क बनाने के लिए प्रयासरत हैं।
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार ने हमेशा ई-गवर्नेंस के माध्यम से सुशासन की बात की है और उसके लिए उच्च लक्ष्य निर्धारित किए हैं। उनके दूरदर्शी नेतृत्व और विभागीय मंत्री (डीआईटी), जिबेश कुमार की अध्यक्षता में ई-गवर्नेंस के उद्देश्यों को प्राप्त करने व राज्य को भारत के पूर्ववर्ती राज्यों में अग्रणी आईटी हब में बदलने के लिए अथक प्रयास हो रहे हैं। विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल (आईएएस) की राज्य के इस डिजिटल परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका है। बिहार, भारत के ‘डिजिटल इंडिया’ के सपने को साकार करने तथा उसके उद्देश्यों के अनुरूप अपनी क्षमताओं का भी विकास कर रहा है। सरकार का यह प्रयास बिहार में प्रतिभाशाली युवाओं के लिए रोजगार सृजन के कई अवसर प्रदान करेगा।