झारखंड चुनाव में 11 उम्मीदवारों की सूची जारी :-हम

पटना 15 नवंबर 2019 (शुक्रवार)
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने झारखंड में हो रहे चुनाव को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव विधान परिषद सदस्य डॉ संतोष कुमार सुमन को उम्मीदवारों को लेकर जवाबदेही सौंपी थी ।
झारखंड चुनाव में हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हम पार्टी के 11 उम्मीदवारों की नाम की सूची जारी की । जिसमें (1) निरसा से तुलसी देवी, (2)जारमुण्डी से मुरारी कापरी,(3) गोडा माहागामा से बबीता कुमारी, (4) बरही से राजीव रंजन चंद्रवंशी, (5) खिजरी से रामशीष कुमार,(6) झरिया से गौतम कुमार भैया ,(7) सिमरिया से सदानंद भुईया,(8) मधुपुर से सहुद मियां,(9)मनिका से साहेब सिंह,(10) लातेहार से तुलसी राम,(11) बोकारो से निवारण प्रसाद महतो का नाम शामिल है ।
हम पार्टी ने पार्टी की ओर से झारखंड में हो रहे चुनाव को लेकर पहले फेज में 11 उम्मीदवारों के नाम की आधिकारिक तौर पर घोषणा की है ।
इसकी जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पांडेय ने दी।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पांडेय ने बताया कि हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर झारखंड विधानसभा चुनाव में 25 सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेगी ।
प्रेस वार्ता में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पांडेय ने कहा कि झारखंड के स्थापना काल से ही अधिकतर समय तक भाजपा ने राज किया है, परंतु झारखंड का जितना विकास होना चाहिए नहीं हो सका ।
श्री पांडेय ने कहा कि अब राज्य की जनता नफरत फैलाकर राज करने वाले लोगों से टूट चुकी है । झारखंड में भी अब गरीबों, दलितों, अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जनजातियों, अनुसूचित जनजातियों की समस्या को उठाने वाले सिर्फ जीतन राम मांझी जी पर भरोसा कर उनके उम्मीदवारों को वोट देगी ।
पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए श्री पांडेय ने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव में लातेहार से तुलसीराम तथा मनिका से साहिब सिंह को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है और दोनों उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भी दर्ज कर दिया है । उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड प्रदेश में अपने उम्मीदवारों के प्रचार के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जीतन राम मांझी जी एवं राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ० संतोष कुमार सुमन के अलावे बिहार के कई वरिष्ठ नेता चुनाव प्रचार का हिस्सा रहेंगे ।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि हमारा गठबंधन बिहार में है और हमारे नेता कोआर्डिनेशन कमेटी की बात किए हैं । हम झारखंड में अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *