झंझारपुर अनुमंडल के लखनोर प्रखंड के दीप गाँव के वार्ड 07 में 1:15 में चाय बनाने के कर्म में आग लगीं जो काफी भंकयर रूप पकड़ लिया जिस से पूरा गाँव मे सनसनी फैल गया मौके पर ग्रामीणों कि सहयोग से आग पर क़ाबू पाया गया उस के उपरान्त में ग्रामीण का यह कहना था कि हम बार बार अग्निशामन मशीन के लिए टॉल फ्री नंबर 101 पर फोन लगाता रहा कही कुछ परिणाम नही मिला फिर आर एस ओपी को सूचित किया तो उन्होंने इस समस्या को संज्ञान में रख कर अग्निशामन मशीन को सूचित किया परन्तु जब तक आया तब तक आग पर ग्रामीणों की सहयोग से काबू पा लिया गया था।सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि शशिकान्त चौधरी ने पीड़ित परिवारों से मिलकर हरसंभव उचित लाभ दिलाने का आशा जताया। फिर आर एस ओपी और लखनौर के अंचल अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर उस का जायजा लिया। पीड़ित परिवार कि संख्या चार है।1.सुनीता देवी पति मनोज मुखिया 2.तारा देवी पति बबुल मुखिया 3.सावित्री देवी पति भरत मुखिया 4.बुच्चीदाई देवी पति मुनचुन मुखिया और आग से अनुमानित क्षति घर सामाग्री अन्य वस्त्र लगभग पाँच लाख कि क्षति हुई।
Related Posts
जेपी गंगा पथ पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए बनेगा पुलिस ओपी
पटना। जेपी गंगा पथ पर सुगम एवं सुचारु यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने एसएसपी…
जीतनराम मांझी 11 मार्च से बिहार बचाओ यात्रा करेंगे
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी 11 मार्च को मुजफ्फरपुर से बिहार बचाओ यात्रा करेंगे। मांझी खेमा इस यात्रा के…
10 लाख नौकरी देने के वादे से पीछे हटने के बहाने खोज रही सरकार – सुशील मोदी
पटना। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि महागठबंधन सरकार 10 लाख युवाओं को नौकरी देने…