पटना। डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत नवसृजित विकसित तालाबों के रखरखाव, प्रबंधन हेतु जीविका समूह को आवंटित किए जाने के लिए जिला समन्वय समिति की बैठक हुयी। बैठक में बताया कि जीविका को 111 तालाबों की सूची उपलब्ध कराई गई है। जीविका द्वारा वैसे तालाबों का रखरखाव एवं प्रबंधन किया जाना है जिस तालाब का रकवा 1 एकड़ से लेकर 5 एकड़ के बीच का है तथा संबंधित तालाब मत्स्य संसाधन विभाग के द्वारा चयनित नहीं है। इसके लिए जिलाधिकारी ने सभी 111 तालाबों की सूची को अंचलवार सूचीबद्ध करने तथा अंचलाधिकारी को 3 दिनों के भीतर भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया। साथ ही मत्स्य संसाधन विभाग को चयनित तालाबों से इस सूची के तालाबों का मिलान कर फिल्टर करने तथा प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया। जीविका समूह को 5 वर्षों के लिए तालाबों के रखरखाव, प्रबंधन हेतु तालाब का निशुल्क आवंटन किए जाने की योजना है।
आवंटित तालाब का नवीनीकरण अगले पांच वर्षों के लिए जिला समन्वय समिति द्वारा सफ ल क्रियान्वयन के आधार पर किया जाएगा। उक्त कार्य के निष्पादन हेतु जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति गठित है जिसमें अपर समाहर्ता राजस्व उपाध्यक्ष हैं तथा 5 अधिकारी समिति के सदस्य के रूप में नामित हैं। जिसमें जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर इकाई , जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला वन अधिकारी हैँ तथा जिला परियोजना प्रबंधक जीविका सदस्य सचिव हैं। जीविका समुदाय आधारित मत्स्य पालन एवं समेकित मत्स्य पालन जैसी गतिविधियों को बढ़ावा देगी जिसके कारण ग्रामीण महिलाओं में जीविकोपार्जन के अन्य अवसर प्राप्त होंगे। बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व राजीव श्रीवास्तव, डीएफ ओ पटना जिला परियोजना प्रबंधक जीविका जिला मत्स्य पदाधिकारी सहित समिति के सभी सदस्य तथा सभी अंचलाधिकारी मौजूद थे।