कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार अपने स्तर से हर संभव कोशिश कर रही है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बीच बीच मे विरोधी दलों का भी कमोबेश समर्थन दिखाई दिया लेकिन इस बीच वे राजनीति भी करते दिखे। हाल ही में बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष एवं राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बिहार सरकार को घेरने की कोशिश की। तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘यूपी सरकार लॉक डाउन में अपने नागरिकों के लिए 200 बसें दिल्ली से चलवा सकती है। गुजरात सरकार हरिद्वार से अपने राज्यवासियों को लक्जरी बसों में निकाल सकती है तो बिहार सरकार क्यों नहीं? ये ऐसे सवाल हैं जिसका जवाब बिहार सरकार और 50 सांसदों वाले एनडीए को देना ही होगा?’
तेजस्वी के इस ट्वीट पर जदयू का पलटवार
तेजस्वी के इस ट्वीट के बाद जदयू नेता निखिल मंडल ने रिट्वीट करते हुए तेजस्वी को करारा जवाब दिया एवं कहा कि ‘आप अपने आदत से लाचार हैं। कहा गया है कि चोर चोरी से हेराफेरी से न जाये। कुछ ही दिन आप बर्दाश्त कर सकारात्मक बातें कर पाए और जब आप ये देख रहे हैं कि बिहार सरकार मुस्तैद है काम कर रही है तो आप शुरू हो गए अपने घटिया राजनीति की दुकान खोल कर। सबने देखा बस चली सिवाय आपके, चश्मा खरीदो भाई।