जदयू विधायक गोपाल मंडल पर कब होगी कार्रवाई- राजद

पटना। बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज़ अहमद ने जनता दल यू के विधायक गोपाल मंडल के द्वारा तेजस एक्सप्रेस में अंडरवियर और बनियान में स्वयं को प्रस्तुत करना बिहार को शर्मसार करने वाली स्थिति है। इससे यह साबित होता है कि नीतीश कुमार के विधायक ने बेहतरीन ब्रांड एंबेसडर के रूप में सुशासन के असली रूप को प्रस्तुत किया है।

उन्होंने कहा कि हद तो यह है कि जब कल से ही तेजस एक्सप्रेस को बिहार से शुरू किया गया है तो जनता दल यू के विधायक ने ऐसा कृत्य करके बिहार की भद पिटवाई है। जब महिला यात्रियों और अन्य यात्रियों ने इसका विरोध किया तो गाली गलौज और मारपीट करने पर विधायक उतारू हो गए जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

एजाज ने नीतीश कुमार से पूछा है कि क्या आपके सुशासन में इस तरह का कृत्य करने वालों पर कोई कार्रवाई भी होगा कि नही क्योंकि आपकी सरकार का मानना है कि वह न किसी को फंसाते हैं ना किसी को बचाते हैं तो आखिर क्या कारण है कि गोपाल मंडल पर  एफआईआर दर्ज होने के बाद पार्टी के द्वारा इन्हें दंडित नहीं किया गया। क्या यही सुशासन का पैमाना है उन्होंने अविलंब जनता दल यू और नीतीश कुमार से बिहार को शर्मसार करने वाले विधायक को दंडित किए जाने की मांग की है।

श्वेता / पटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *