भाजपा नेताओं के चौतरफा हमले के बाद जद यू नेताओं ने भी खोला मोर्चा, भाजपा ने नीतीश माडल को बताया था फ्लाप

भाजपा नेताओं के चौतरफा हमले के बाद जद यू नेताओं ने भी खोला मोर्चा, भाजपा ने नीतीश माडल को बताया था फ्लाप

जद यू भले हीं “ऑल इज वेल” की बात कर रही हो पर सब कुछ वैसा दिख नहीं रहा है।

 

नीतीश कुमार पर बीजेपी नेताओं के द्वारा हो रहे चौतरफा हमले से नाराज जद यू नेताओं ने भी बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
मंत्री श्याम रजक ने भाजपा नेताओं के बयान पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को किसी के नसीहत की जरूरत नहीं है। जद यू प्रवक्ता निखिल मंडल ने भी भाजपा नेताओं के बयान पर आपत्ति जताई है।
गौरतलब है कि भाजपा नेताओं का नीतीश कुमार पर चौतरफा हमला लगातार जारी है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और एमएलसी संजय पासवान ने मुख्यमंत्री पर सीधा हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि बिहार में अब नीतीश माडल फेल हो चुका है। बिहार में अब नरेन्द्र मोदी माडल चलेगा।
भाजपा नेता ने यह भी कहा कि नीतीश पिछले 15 वर्षों से राज कर रहे हैं अब यहाँ की लीडरशिप उन्हें किसी और को सौंप देनी चाहिए।

दुसरी ओर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान ने भी नीतीश कुमार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार में घुसपैठिये हैं और यहां भी NRC बनाना चाहिये। ये नीतीश कुमार के उस दावे पर हमला था, जिसमें बार-बार ये कहा जाता है कि बिहार में कोई घुसपैठिया नहीं है।
इसके पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह ने भी NRC को लेकर लगातार बयान दिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *