इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना साप्ताहिक कार्यक्रम “ विश्व स्तनपान दिवस “ के अंतर्गत आज जे.डी. वीमेन कॉलेज में वहाँ की छात्राओ के बीच स्तनपान पर चर्चा करवाया गया !
इस को संबोधित करते हुऐ डॉ. मनीषा सागर ने उन्हें बताया कि माँ के पहेले दिन का गाढ़ा दुध कभी बर्बाद नहीं करना चाहिए।
इस दूध में प्रोटिन, कार्बोहाइड्रेट, एंटीओक्सिड इत्यादी पाई जाती है। इससे बच्चो को रोगों से लड़ने शक्ति मिलती है। साथ ही प्रतिरोधक छमता बढती है ।
डॉ. मनीषा सागर ने यह भी बताया की माँ का दुध से निकाल कर रूम तापमान पर दस घंटा एवं फ्रीजर में चौबिश घंटा रख कर बच्चो को दूध पिला सकते है । साथ ही इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना के साथ पटना के 9 अन्य इनर व्हील क्लब ने साथ में मिलकर मगध महिला कॉलेज में भी वहाँ की छात्राओ के बीच स्तनपान पर चर्चा
करवाया एवं स्तनपान के लाभों को बताया किस तरह से स्तनपान कराने से माँ और बच्चों फयदा होता है । पि.पि. शोभा सिंह ने यहाँ के कार्यक्रम का संचालन बखूबी तरह से किया ।
इस मौके पर क्लब की प्रेसिडेंट संध्या सरकार, सेक्रेटरी श्वेता सिन्हा, स्वेता झा, अंजू गुप्ता, श्वेता प्रसाद, संगीता वर्मा, कुमकुम, कस्तूरी, कंचन, रेखा एवं अन्य सदस्याए मौजूद थी ।