बिहार पत्रिका/पप्पु पूर्वे जयनगर
मधुबनी जिले के जयनगर में अब दरभंगा, पटना जैसी बड़े जगहों के अस्पतालों जैसी सुविधा कम दर पर जयनगर में अब मिलेंगी। पहले किसी भी आपात इस्तिथि में मरीजों को दरभंगा या पटना रेफेर किया जाता रहा है, पर अब जयनगर में मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल की हुई शुरुआत।
आज जयनगर अनुमंडल के शहर जयनगर में शहीद चौक पर एम०एन० हॉस्पिटल का हुआ शुभारंभ।
शुभारंभ के इस मौके पर शहर के कई गणमान्य रहे मौजूद।
एम०एन० हॉस्पिटल का विधिवत उद्घाटन पूजा करने के बाद फीता काट कर किया गया।
इस मौके पर मुख्य उद्घाटनकर्ता के रूप में डॉ० विश्व प्रकाश झा(सर्जन), डॉ० सुष्मिता झा(गायेनिक), डॉ० अलका किरण, डॉ० कुणाल कौशल, डॉ० बी०एन० झा, डॉ० एस०एम० मिश्रा, हॉस्पिटल के डायरेक्टर मनीष रंजन, मैनेजिंग डायरेक्टर केशव कुमार थे। उन्होंने पूजा होने के तुरंत बाद फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया।
इस मौके पर मकानमालिक जय नारायण यादव, नारायण यादव(पूर्व प्रधानाध्यापक, बॉयज हाई स्कूल), बबलू गुप्ता(पूर्व सैनिक सह सामाजिक कार्यकर्ता), राकेश कुमार, संजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार एवं अन्य कई लोग मौजूद थे।
जानकारी देते हुए अस्पताल के प्रबंधक मनीष रंजन ने बताया कि यहां ओपीडी का बहुत कम मात्र ₹30 है, जो कहीं दूसरे जगहों से बहुत कम है। बदले में मरीजों को सारी सुविधा जैसे ब्लड टेस्ट, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, इत्यादि सब एक ही छत के नीचे मिलेगी। इसके अलावा निःसहाय और गरीब लोगों का फ्री में इलाज किया जाएगा।
यहां 24घंटे अस्पताल में एम्बुलेंस की सुविधा है।