जयनगर ऑक्सिजन प्लांट का खजौली विधायक ने किया औचक निरीक्षण, कहा इसी सप्ताह में चालू हो जाएगी परियोजना

कोरोना काल मे यूं तो ढेर सारी स्वास्थ विभाग की कमियों को इनदिनों खूब गिनाया जा रहा है। पर इलाज के दौरान जो फिलहाल कुछ दिनों से जो सबसे किल्लत आयी है, वो है ऑक्सीजन की। और इसी कमी को दूर करने के लिए मधुबनी जिले के जयनगर अनुमंडलीय अस्पताल में एक सरकार के द्वारा एवं एक एनएच के द्वारा ऑक्सिजन प्लांट लगाया जा रहा है।

इस मौके पर औचक निरीक्षण के दौरान स्थानीय खजौली विधानसभा के विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने सभी चीजों का बारीकी से निरीक्षण किया और स्वास्थ प्रबंधक एवं अनुमंडलीय अस्पताल प्रभारी प्रबंधक से जानकारी ली। वहीं इस मौके पर उन्होंने जरूरी निर्देश भी दिए।

इसके बाद प्रेस प्रतिनिधियों से मुखातिब होते हुए बताया कि आज हमने अपने खजौली विधानसभा अंतर्गत जयनगर अनुमंडल अस्पताल में दो विभागों के माध्यम से लग रहे ऑक्सिजन प्लांट का निरीक्षण किया। जी दौरान अस्पताल प्रबंधन के द्वारा मिली जानकारी एवं वास्तु इस्तिथि के अनुसार इसी हफ्ते से यहाँ ऑक्सिजन बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा, साथ ही जल्द ही ऑक्सिजन भंडारण की भी यहां व्यवस्था की जाएगी। इसके चालू होते ही कोरोना इलाज के दौरान ऑक्सिजन की कमी पूरे मधुबनी जिले भर में दूर हो जाएगी, ओर अन्य जगहों पर भी इसकी निर्बाध आपूर्ति हो पाएगी। इन ऑक्सिजन प्लांट के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी एवं राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के नितिन गडकरी जी का धन्यवाद देता हूँ कि मधुबनी जिले के खजौली विधानसभा अंतर्गत जयनगर में जयनगर अनुमंडलीय अस्पताल में इसकी प्लांट लगवाया।

वहीं उन्होंने लोगों से अपील किया कि 8मई के बाद से हालांकि कोरोना संक्रमण दर घटा है, पर अभी इस संक्रमण से लड़ाई बांकी है। इसलिए सरकार के द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का अवश्य पालन करें, एवं संक्रमण से बचें।

वहीं, उन्होंने फ्रण्टलाइन वर्कर्स जैसे डॉक्टर, नर्स, आशा, जीविका दीदी, सफाईकर्मी, पत्रकारों का आभार जताया, ओर कहा कि सच मे आप सभी के बदौलत ही हम कोरोना से इस कदर लड़ पा रहे हैं।

इस मौके पर जयनगर अनुमंडल अस्पताल प्रभारी प्रबंधक डॉ० रविभूषण प्रसाद, स्वास्थ प्रबंधक अर्चना भट्ट, राजकुमार साह, विकास चंद्रा, उद्धव कुंवर, सूरज गुप्ता, आनंद पूर्वे एवं अन्य दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा की रिर्पोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *