26 फरवरी को बंद रहेंगे जयनगर बाजार, CAIT ने दी जानकारी

रिटेल कारोबारियों के संगठन CAIT ने को कहा कि 26 फरवरी को ‘भारत बंद’ की वजह से देशभर के सभी कॉमर्शियल बाजार बंद रहेंगे। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स एसोसिएशन (CAIT) ने वस्तु एवं सेवा कर (GST) के प्रावधानों में हुए हालिया बदलावों की समीक्षा की मांग को लेकर 26 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है। कैट ने कहा है कि जीएसटी के हालिया प्रावधानों के खिलाफ जयनगर में धरना-प्रदर्शन होंगे। संगठन ने जीएसटी सिस्टम की समीक्षा और टैक्स स्लैब को और सरल करने और कारोबारियों के नियमों के अनुपालन के लिए इसे और तार्किक बनाने का आह्वान किया है। इस संदर्भ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैट जयनगर के अध्यक्ष प्रीतम बैरोलिया ने कहा कि कैट संगठन इस मुद्दे को सरकार के समक्ष भी उठा रहा है।उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन भी भारत बंद और चक्का जाम के कैट के आह्वान का समर्थन करेगा। उन्होंने कहा जयनगर के सभी वाणिज्यिक बाजार बंद रहेंगे और व्यापारियों के द्वारा धरना दिया जाएगा।इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।

मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा कि रिपोर्ट

Related posts

Leave a Comment