रजनीकांत पाठक ने मिथिला के पारंपरिक पोशाक में नामांकन किया दाखिल

दरभंगा:-प्रख्यात समाजसेवी रजनीकांत पाठक ने आज दरभंगा उपायुक्त कार्यालय में दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल किया।

बताते चलें कि रजनीकांत पाठक आज सुबह अपने बेगूसराय के बखरी स्थित घर में पहले अपने कुलदेवता की पुजा अर्चना की और अपनी माँ से आशीर्वाद लेकर अपने समर्थकों संग दरभंगा पहुंचे।

रजनीकांत पाठक मिथिला की पारंपरिक पोशाक धोती, कुर्ता, पाग,दोपट्टा पहन कर मिथिला की भूमि दरभंगा पहूँचे और अपनी नामजदगी का पर्चा दाखिल किया।

गौरतलब है कि रजनीकांत पाठक एक प्रख्यात समाजसेवी हैं और कोरोना की विपदा हो चाहे बाढ़ का कहर, हर समय वे पीड़ितों के बीच खड़े रहे। उन्हें राशन पानी जैसी जरूरत की चीजें मुहैया कराते रहे हैं। रजनीकांत पाठक राजनीति से इत्तर सामाजिक कार्यों के लिए वह जाने जाते हैं।रजनीकांत पाठक को मिथिला स्टूडेंट यूनियन सहित कई सामाजिक संस्थाओं का भरपूर साथ मिला है और वे लगातार दरभंगा, मधुबनी, बेगूसराय, और समस्तीपुर के निवासियों के बीच हर समय खड़े रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment