अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, जयनगर इकाई के तत्वाधान में NRC एवं CAB के समर्थन में निकाला गया पैदल मार्च।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिसद जयनगर इकाई के तत्वाधान में प्रदेश करयकारीणी सदस्य के अध्यकता में NRC(राष्ट्रीय नागरिकता पणजी) के समर्थन में समर्थन मार्च निकाला गया।यह मार्च पटना गद्दी चॉक पे नुक्कड़ सभा के रूप में तब्दील हुआ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रो ने सभा को संबोधित करते हुए विद्यार्थी परिसद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व मिथिला विश्वविध्यालय के पूर्व कोषाध्यक्ष धीरज कुमार साह ने कहा कि नागरिकता सांसोधन कानून के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से तारिक हिंदू, सिख, ईसाई, जैन बौद्ध धर्म को भारत मे नागरिकता देने का प्रावधान है। इस अधिनियम को भारत मे तोड़ने वाली शक्ति इसे इस्लाम विरोधी बताकर देश के छात्रो को गुमराह कर रही है।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस अधिनियम का समर्थन करती है।वही निखिल तिवारी, कोषाध्यक्ष विश्वाश कुमार माझी, राहुल माझी, विकाश कुमार, गोविंद कुमार, बिट्टू कुमार, नीलेश कुमार, मनीष कुमार, ने कहा कि सरकार के द्वारा लिया गया यह फैसला देश हित मे हैं, ओर जल्द से जल्द एनआरसी भी लागू हो। ताकि इस देश में जो घुसपैठिये हैं, उसे देश से बाहर निकाला जाय।

Related posts

Leave a Comment