प्रखण्ड मुख्यालय जयनगर के टीपीसी भवन के सभागार में बाल सलाहकार समिति बैनर तले एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जयनगर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चंद्रकांता कुमारी ने किया. चाइल्ड लाइन जयनगर सेंटर इकाई के सेंटर कॉर्डिनेटर सनी गुप्ता, टीम लीडर नंद लाल ठाकुर ,जयनगर इकाई के सविता देवी सहित वकील यादव ,कन्हैया गुप्ता ,रंजीता कुमारी ने अपने बक्तबायो मे बच्चों के रख रखाव ,परेशानी सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की. वही बैठक में शामिल पदाधिकारियो द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर सहमति बनी-
1-पीएचसी में अब पैसा नही लगेगा -चिकित्सक प्रभारी
2-प्रखण्ड परिसर स्थित दीवाल पर पेंटिंग के माध्यम से स्लोगन लिखाया जाएगा -बीडीओ
3-धावा दलों में चाइल्ड लाइन को जोड़ा जाए ।
4-आशा कार्यकता और एएनएम की बैठक में चाइल्ड लाइन के सदस्य शामिल होंगे
5-आंगनबाड़ी सेंटर में सेविका बैठक में सहभागी
6-पीएचसी परिसर में 1098 अंकित किया जाएगा
7 -चाइल्ड लाइन कॉर्नर थाना में बनाया जाय
मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा कि रिपोर्ट