जयनगर शहर के स्टेशन चौक पर जाप के समर्थकों ने सरकार के विरोध में की नारेबाजी, जलाया पुतला

जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की गिरफ्तारी को लेकर पार्टी के जयनगर के जाप नेताओं ने आक्रोश व्यक्त कर विरोध जताया है। इस बीच आज बुधवार को स्टेशन चौक पर पुतला दहन भी किया गया।जन अधिकार पार्टी के छात्र परिषद जिला उपाध्यक्ष ने सोशल डिस्टेंसिंग को रखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन करने के बाद जन अधिकार पार्टी छात्र परिषद उपाध्यक्ष राहुल जयसवाल ने कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे।

गिरफ्तारी सांसद प्रताप रूडी की होनी चाहिए और यहां की अंधी-बहरी सरकार गरीबों का मसीहा अपनी जान की परवाह किए बगैर गरीबों और आम अवाम की मदद करने वाले पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया। इस डबल इंजन की सरकार ने 15 साल के अंदर स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक नहीं किया आज लोग दवा, ऑक्सीजन, एंबुलेंस के लिए दर-दर भटक रहे हैं। कोई सुध लेने वाला नहीं है।

कहां है सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ‘अ-मंगल पांडे..?’ कहां है सरकार के मुखिया नीतीश कुमार जी? कहां है बोल बचन देने वाले डबल इंजन के सरकार के सांसद और विधायक? बल्कि उल्टा ही सारा सरकारी तंत्र सांसद प्रताप रूढ़ी को बचाने के लिए लग गए हैं।जिसने पर्दाफाश किया उसकी गिरफ्तारी करवा दी। मतलब जो जनता के हक- हकूक के लिए लड़े वह गलत है। इसलिए उसको गिरफ्तार कर लो, जनता के विरुद्ध सरकार काम कर रही है। इसके खिलाफ जनता को एकजुट होना पड़ेगा। राजनीति नहीं हो रही है और आगे 5 साल तक कोई चुनाव भी नहीं है अगर आप अपने हक के लिए आगे नहीं आए तो नेता और अफसर आपके मौत का कारण बनेगें। पप्पू यादव को अगर अविलंब रिहा नहीं किया गया, तो जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक उग्र आंदोलन करने के लिए बाघ होगी। पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल होने वाले जन अधिकार पार्टी(लोकo) के विनोद यादव,नीतीश कुमार,राहुल जयसवाल,सरफराज अंसारी,अर्जुन श्रीवास्तव, सहित अन्य मौजूद थे

Related posts

Leave a Comment