जया बच्चन ने साधा रवि किशन पर निशाना, बोलीं- ‘जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं’

समाजवार्टी पार्टी की सांसद और दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन  ने एक्टर-राजनेता रवि किशन  के सोमवार को संसद में दिए बयान पर निशाना साधा. बॉलिवुड की छवि खराब करने का आरोप सांसद जया बच्चन ने लगाया. राज्यसभा में मंगलवार को जीरो आवर में बॉलिवुड की हो रही आलोचना के बीच यह मुद्दा उठाते हुए उन्होंने सरकार से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के पक्ष में खड़ा होने की अपील की. जया बच्चन ने कहा कि “सोशल मीडिया पर फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम किया जा रहा है”. उन्होंने बीजेपी सांसद रवि किशन पर बिना नाम लिए निशाने साधते हुए कहा कि “कुछ लोगों की वजह से, आप पूरी इंडस्ट्री की छवि खराब नहीं कर सकते हैं. मुझे कल बहुत बुरा लगा जब लोकसभा के एक सदस्य, जो खुद इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं, ने फिल्म इंडस्ट्री के बारे में खराब बोला. कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं.

इससे पहले, कल गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा था कि ड्रग्स की लत  का शिकार बॉलीवुड भी है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले  की जांच में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स की चर्चा तेज हो गई है.बीजेपी सांसद एवं अभिनेता रवि किशन ने पड़ोसी देशों से मादक पदार्थों (ड्रग) की तस्करी और फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों द्वारा इसके सेवन के संबंध में NCB द्वारा की जा रही जांच का मुद्दा सोमवार को लोकसभा में उठाया था और इस दिशा में कड़ी कार्रवाई की मांग की। सांसद रवि किशन ने कहा कि ड्रग्स की लत का शिकार बॉलीवुड भी है. NCB बहुत अच्छा काम कर रहा है. मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करुंगा कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त सजा दी जाए ताकि पड़ोसी देशों की साजिश का अंत हो सके. रवि किशन ने कहा कि ड्रग्स की तस्करी और युवाओं द्वारा इसका सेवन करना हमारे देश के सामने नई चुनौती बनकर सामने आया है. युवाओं को भटकाने के लिए चीन और पाकिस्तान साजिश के तहत पंजाब और नेपाल के जरिए यह ड्रग्स पूरे देश में फैलता है.

Related posts

Leave a Comment