पूर्णिया में हुई जावेद हबीब अकेडमी की शुरुआत

पूर्णिया : पूर्णिया शहर को अपनी पहली “जावेद हबीब अकेडमी” की फ्रेंचाइजी मिल गई है। पूर्णिया शहर के सुभाष नगर स्थित पॉलिटेक्निक चौक के वी टू मॉल के निकट इस प्रीमियम अकेडमी का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि जावेद हबीब, विशिष्ट अतिथि विभा कुमारी (महापौर, पूर्णिया), फ्रेंचाइज ओनर काजोल सुमन सिंह, सुमन सिंह तथा मास्टर फ्रेंचाइज बिहार अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर उपस्थित पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी ने अकेडमी के कर्मियों को अपनी शुभकामनाएं दी। वहीं अकेडमी की फ्रेंचाइज ओनर काजोल सुमन सिंह ने कहा कि पूर्णिया के लोगों को जावेद हबीब अकेडमी जैसे सौंदर्य संस्था की सख्त आवश्यकता थी। अब इस अकेडमी के शुभारंभ के साथ हम शहर के लोगों को गुणवत्तापूर्ण सौंदर्य सुविधाएं प्रदान कर सकेंगे, साथ ही युवाओं को उचित प्रशिक्षण देकर रोजगार प्रदान किया जाएगा।

पूर्णिया के इस नए अकेडमी के बारे में बताते हुए जावेद हबीब ने कहा कि यह अकेडमी इस उद्योग के छात्रों को सभी प्रकार के हेयर, ब्यूटी और मेकअप पाठ्यक्रम सिखाएगी और उन्हें 100 प्रतिशत नौकरी हेतु सहायता प्रदान करेगी। पूर्णिया एक उभरता हुआ शहर है और जनसंख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।

जैसे-जैसे लोग फैशन के प्रति जागरूक हो गए हैं, सजने-संवरने की जरूरत काफी बढ़ गई है। इससे कुशल जनशक्ति की आवश्यकता पर दबाव पड़ा है। इसलिए पूर्णिया को अधिक बाल एवं सौंदर्य प्रशिक्षण संस्थानों की आवश्यकता है।

Related posts

Leave a Comment