महासचिव रवि रंजन प्रसाद सिंह ने छपरा विधिमंडल के मार्फत जरुरतमंद अधिवक्ताओं को आर्थिक सहयोग देने की शुरु की पहल

छपरा। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देश भर में लॉकडाऊन ने दैनिक आय से परिवार का भरण पोषण करने वाले अधिवक्ताओं के समक्ष गंभीर आर्थिक संकट पैदा कर दी है। छपरा विधि मंडल के अधिवक्ताओं को आर्थिक संकट काल में फौरी मदद के लिए महासचिव रवि रंजन प्रसाद सिंह ने बड़ी पहल की है, जिसके बाद विधिमंडल की आय के संसाधन वकालतनामा, बेलबाँड और हाजिरी फार्म की बिक्री की राशि में से जरुरतमंद अधिवक्ताओं के बीच वितरण की विधिवत प्रक्रिया शुरु गयी। इसके तहत लॉकडाउन के कारण आमसभा से डिजिटली वार्ता कर अनुमोदन प्राप्त किया गया। जिसके बाद महासचिव के संबंधित पदधारकों को आय और संभावित आवश्यक व्यय का आंकलन कर शेष राशि को अधिवक्ताओं के बैंक खातों में अंतरण का आदेश दिया है। महासचिव ने संबंधित पदधारकों को ये कार्रवाई दो दिनों में सम्पन्न करने का निर्देश दिया है।

विधिमंडल के ह्वाट्स एप्प ग्रुप के माध्यम से महासचिव ने आमसभा की सहमति के लिए संदेश भेजा था कि..

संदेश का प्रारूप

“श्रद्धेय अध्यक्ष जी, माननीय पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण
नमस्कार।
वर्तमान हालात में छपरा विधि मंडल के सदस्यों को वकालतनामा, बेल बॉण्ड और हाजिरी फॉर्म से प्राप्त राशि सभी नियमित सदस्यों के बीच बांटने के संबंध में निम्न बिंदु पर आप अपना निर्णय दें ताकि इस लॉक डाउन की स्थिति में अधिवक्ताओं के बैंक एकाउंट में राशि भेजा जा सके।
1. आम बजट पारित करते समय आम सभा द्वारा यह निर्णय हुआ था कि माह मार्च 2020 के बाद आम सभा बुलाकर एसोसिएशन के खाते में उपलब्ध राशि को किस प्रकार उपयोग किया जाए यह आम अधिवक्ता के द्वारा बहुमत से तय कराया जाएगा। कृपया आप अपना विचार इस व्हाट्सएप्प ग्रुप में लिखित रूप में बतावें ताकि उसपर निर्णय लेकर आम अधिवक्ताओं को मदद की जा सके।

नोट:- 1.कृपया मोबाइल फ़ोन पर मौखिक प्रस्ताव ना दें क्योंकि उसका कोई दस्तावेजी प्रमाण नहीं रहता है।
2. आज दोपहर दो (2) बजे तक अपना विचार इस ग्रुप में दे दें ताकि जल्द से जल्द कार्यवाई हो सके।
3. प्रधान लिपिक को निर्देशित किया जाता है कि लेखापाल, ऑडिटर एवं कोषाध्यक्ष महोदय के सहयोग से कार्यसमिति के निर्णयों को दो (2) दिन में लागू कराएं।
4. बिहार के माननीय उप मुख्य मंत्री श्री सुशील कुमार मोदी, सारण के माननीय सांसद राजीव प्रताप रूडी एवं सम्मानीत विधायकों से बिहार के अधिवक्ताओं के कल्याण हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा मेरी वार्ता हुई है जिसकी विस्तृत जानकारी वीडियो के माध्यम से आपतक पहुँचाने का प्रयास करूँगा।

सादर
भवदीय
रवि रंजन प्रसाद सिंह
महामंत्री
छपरा विधि मंडल, छपरा।”

आमसभा की सहमति के पश्चात महासचिव ने विधिमंडल के पदधारकों को निदेशित किया…

“For distribution of the revenue among regular practicing advocates,Head clerk is directed to submit the details of revenue collected through different sources and the mandatary expenses for running CBA till June, 2020 including the estimated amount to be disbursed in cases of emergency in death claim and the dues/liability in form of wages/salary/ development charges etc.
Treasurer, Auditor to provide necessary help to the head clerk , Sushil Kumar Agarwal.
Accountant ,Ram Sumer Singh is directed to submit all the relevant documents to Head clerk.
Head Clerk is directed to inform the same to all concerned.
Ravi Ranjan Prasad Singh,
General Secretary, CBA, Chapra.”

# Kind attention to all concerned. Plz send the report at the earliest”

आर्थिक मदद की प्रक्रिया शुरु

बहरहाल इसके बाद छपरा विधिमंडल से जरुरतमंद अधिवक्ताओं को इस संकट काल में आर्थिक मदद की प्रक्रिया शुरु हो गयी है।

महासचिव रवि रंजन प्रसाद सिंह ने कहा कि अगले दो दिनों में छपरा विधिमंडल के नियमित अधिवक्ताओं के खातों में राशि अंतरित कर दी जाएगी।

महासचिव के इस प्रयास की बार के पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं ने सराहना की है और साधुवाद दिया है।

Related posts

Leave a Comment