पटना 20 फरवरी 2020 : जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पटना के दीघा में CAA, NPR और NRC के खिलाफ चल रहे अनिश्चितकालीन धरना को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा और संघ परिवार देश के संविधान के साथ छेड़छाड़ कर रही है, और धर्म के आधार पर देश में विभाजन की रेखा खींचने के प्रयास में है, जिसे किसी भी कीमत पर देश की शांति प्रिय जनता बर्दाश्त करने वाली नहीं है। इसके खिलाफ पूरे देश में लोगों ने सड़कों पर उतरकर जिस तरह से शांतिपूर्वक अनिश्चितकालीन धरना और प्रदर्शन का कार्यक्रम शुरू किया है उससे केंद्र सरकार में बैठे हुक्मरान बेचैनी में है और नरेंद्र मोदी जिन शब्दों का प्रयोग अपने नागरिकों के लिए कर रहे हैं यह किसी भी दृष्टिकोण से देश हित में नहीं है, और इससे देश में नफरत का माहौल खड़ा किया जा रहा है। जबकि देश की अमन पसंद जनता ऐसे नफरतों का भी जवाब मोहब्बत से दे रही है और नरेंद्र मोदी और अमितशाह के ज़िद की राजनीति को देश पर हावी नहीं होने देने के लिए संकल्पित है।
पप्पू यादव ने आगे कहा कि इस तरह के काला कानून को किसी भी कीमत पर देश में लागू नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दलित और पिछड़ा विरोधी रवैया अपनाकर मूल्क के मूल निवासियों के साथ भेदभाव की नीति अपना रही है और उनको आरक्षण से वंचित करने के लिए नित्य नए-नए पैतरें और कानून बनाने की चाल चल रही है।
उन्होंने प्रोन्नति में आरक्षण समाप्त किए जाने की कार्रवाई को अविलंब अधिसूचना जारी वापस लागू किए जाने की मांग की है और इसके लिए संविधान में दिए हुए प्रावधानों के अनुसार फैसला लिए जाने की अपील की है। साथ ही साथ यूपीएससी की परीक्षा में पिछड़े वर्गों के उम्मीदवारों के साथ किए जा रहे भेदभाव तथा उनको चयनित होने के बाद भी निकालें जाने की कार्यवाही की घोर शब्दों में निंदा की और आगे कहा कि बिहार सरकार शिक्षकों तथा शिक्षा के स्तर को गिराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और जिस तरह से शिक्षको के ऊपर दमनात्मक कार्रवाई कर रही है यह किसी भी दृष्टिकोण से ठीक नहीं है।
उन्होंने केंद्र तथा राज्य सरकार के संविधान विरोधी, आरक्षण विरोधी और शिक्षा तथा शिक्षक विरोधी रवैया तथा कदम के खिलाफ 23 फरवरी 2020 को को भीम आर्मी के भारत बंद को समर्थन दिए जाने की घोषणा की की है और कहा कि इसके खिलाफ सड़कों पर उतर कर दलित- पिछड़ा -अल्पसंख्यक समाज को विरोध करना चाहिए, क्योंकि इससे उनके अधिकार को छीनने का कुत्सित प्रयास चल रहा है।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में 23 फरवरी को पटना की सड़कों पर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उतरेंगे और केंद्र तथा राज्य सरकार के दमनात्मक तथा गरीबों, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के संवैधानिक अधिकार को कुचलने वाली कार्रवाई के खिलाफ अनवरत आंदोलन चलाते रहेंगे । इस अवसर पर एजाज अहमद के अलावा राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू , प्रदेश सचिव राजेश कुशवाहा, महिला प्रकोष्ठ की कार्यकारी अध्यक्ष गूल्फीसा जबी सुगन, कांग्रेस के नेता शशि रंजन, मोहम्मद गुड्डू , उमेश कुमार सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।