जनतंत्र मोर्चा का बी-4 अभियान ऑटो रिक्शा को निःशुल्क सैनेटाईज

आज दिनांक 19 अगस्त 2020 को जनतंत्र मोर्चा का बी-4 अभियान का पांचवां दिन है। जो 14 अगस्त 2020 से प्रारंभ हुआ है। बी-4 अभियान के तहत रिक्शा और ऑटो रिक्शा को निःशुलक सैनेटाईज किया जाता है। बी-4 अभियान का मतलब ही है चारों पहर चौकन्न बिहार।

जनतंत्र मोर्चा के अध्यक्ष श्री संजय सिसोदिया जी ने बताया कि इस अभियान का मकसद गरीब तबके के लोगों को कोरोना की संक्रमण से बचाना ही उद्देश्य है। जैसे कि बिहार की करीब 80% आबादी रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा में सफर करती है। इस तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं है। यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक की सरकार का ध्यान आकर्षित नहीं होती। गरीब रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा के चालक प्रतिदिन सैनिटाइजेशन कराने में सक्षम नहीं है।

सरकार को इनके प्रतिदिन सैनिटाइजेशन की व्यवस्था करनी चाहिए। संगठन के वरिष्ठ साथी श्री राज कुमार चौबे जी के नेतृत्व में आज जी०पी०ओ गोलंबर, पटना जंक्शन, गांधी मैदान एवं बोरिंग रोड के रिक्शाओं को सैनिटाइज किया गया। जिसमें किशोर कुणाल, रुपेश, उन्नेब खान, जीवितेश सिसोदिया, सिद्धार्थ पांडे‌ एवं राहुल कुमार आदि लोगों ने भाग लिया।

Related posts

Leave a Comment