जनपथ न्यूज पोर्टल का 5वां वार्षिकोत्सव सह चक्रवर्ती सम्राट विक्रमादित्य सम्मान समारोह हुआ आयोजित

बिहार पत्रिका /पारस नाथ

पटना: राजधानी पटना के चाणक्या होटल में रविवार को जनपथ न्यूज पोर्टल का 5वां वार्षिकोत्सव सह चक्रवर्ती सम्राट विक्रमादित्य सम्मान समारोह मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि जनपथ न्यूज टुडे अपना 5वां साल पूरा कर रहा है। इसके लिए पूरी टीम को बधाई। वहीं विक्रमादित्य एक चक्रवर्ती राजा थे। जिनके नाम पर की विक्रम संवत है। राजा विक्रमादित्य नाम, ‘विक्रम’ और ‘आदित्य’ के समास से बना है जिसका अर्थ ‘पराक्रम का सूर्य’ या ‘सूर्य के समान पराक्रमी’ है। उन्होंने वर्त्तमान समय में मीडिया के प्रारूप पर भी चर्चा करते हुए कहा कि मीडिया को अपनी सही भूमिका अदा करनी है।
बिहार पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि राजा विक्रमादित्य भारत के राजदूत बन भारतीय संस्कृति को पूरी दुनिया तक पहुंचाने में बेहद कुशल साबित हुए थे वेताल पंचविंशति या बेताल पच्चीसी (“पिशाच की 25 कहानियां”) और सिंहासन-द्वात्रिंशिका (“सिंहासन की 32 कहानियां” जो सिहांसन बत्तीसी के नाम से भी विख्यात हैं।

वहीं विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने के लिए कई लोगों को सम्मनित किया गया। विपिन कुमार सिंह, शिल्पी सलोनी, अनिल विभाकर, डॉ. अमूल्या सिंह, शिवानंद, विजय राज, मधुप मणि “पिक्कू”, अनूप नारायण सिंह, अमृता दीक्षित आदि को मोमेंटो व सर्टिफिकेट देकर सम्मनित किया गया।

समारोह का समापन संपादक रूबी कुमारी व प्रबंध संपादक राजीव रंजन ने संयुक्त रूप से धन्यवाद ज्ञापन देकर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *