पिछले 6 दिनों से पटना के मसौढ़ी में जलजमाव की स्थिति को लेकर जन अधिकार पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने आमरण अनशन किया हुआ था

पिछले 6 दिनों से पटना के मसौढ़ी में जलजमाव की स्थिति को लेकर जन अधिकार पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने आमरण अनशन किया हुआ था

आज पार्टी की ओर से राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता श्याम सुंदर ,प्रदेश महासचिव सह सदस्यता प्रभारी संदीप सिंह समदर्शी ,मसौढ़ी अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा नामित प्रतिनिधि प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने सभी साथियों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया । इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल निकासी की समस्या को अविलंब दूर किया जाएगा ।

और इसके लिए जो पूर्व से पाइन है उसकी उड़ाई कराई जाएगी और पानी निकासी की व्यवस्था की जाएगी।
हमने कहा कि अगर लोकतंत्र में जनता को अपने अधिकार से वंचित किया जाएगा तो इसके गंभीर परिणाम होते हैं

क्योंकि आंदोलन एवं संघर्ष के माध्यम से ही सरकार तक बातें पहुंचाई जा सकती है और उसी रास्ते को साथियों ने गांधीवादी तरीके से अनशन करके सरकार तक बातें पहुंचाने के लिए अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन किया और अपनी मांगों को मंगवाने का गांधीवादी रास्ता चुना ।

किसी भी स्थान पर ऐसी समस्याएं आए तो संघर्ष के रास्ते को चुनना चाहिए और ऐसे रास्ते से ही लोकतंत्र में सफलता मिलती है क्योंकि जनता की बातों को सरकार तक पहुंचाने का बेहतर माध्यम है।
नेताओं में श्री मुकुल कुमार शर्मा , विकास यादव, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, महेंद्र सिंह अशोक एवं तपेश्वर सिंह पिछले छः दिनों से आमरण अनशन पर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *