जमुई से प्रशान्त किशोर की रिपोर्ट झारखंड राज्य के धनबाद जिले के चर्चित गैंग्स ऑफ वासेपुर के पांच शूटर को पुलिसने गिरफ्तार किया है। पुलिस यह पता करने में लगी है कि आखिर यह अपराधी जमुई में क्यों आये थी इनकी क्या मंशा थी।जमुई जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़सारी गांव से पुलिस ने गुरुवार देर रात ही गिरफ्तार किया है।पुलिस इन अपराधियों से छानबीन की बात कर सभी को जमुई थाने में ही रखी हुई है।पुलिस को सूचना मिली थी कि मो अलाउद्दीन के घर पर पांच दिन से पांच छह की संख्या में संदिग्ध युवक ठहरे हैं।
गिरफ्तार पांच सूटर में धनबाद मटकुरिया के मोहम्मद शकील जो गैंग्स ऑफ वासेपुर के लिए शार्प शूटर के रूप में काम करता है। जिस पर धनबाद सहित कई थानों में हत्या और अपहरण सहित लगभग 14 मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार अपराधियों में कमर मखदूम मी रोड निवासी मोहम्मद नसीर का बेटा जावर खान उर्फ गोपी खान एवं मो जियाउल रहमें उर्फ बंटी गैंग ऑफ वासेपुर के प्रमुख फहीम खान का भांजा है। हाल के दिनों में मामा और भांजे में तकरार होने की वजह से दोनों भाइयों ने अलग गुट बना रखा है। वहीं परवेज खान शमशेर नगर का रहने वाला है जिस पर भी कई मामले दर्ज हैं साथ में अनवर अंसारी जो की कमर मखदूम बी रोड का रहने वाला है वह भी बंटी का ही शागिर्द है रंगदारी वसूलने सहित कई मामले में आरोपी है।
गैंग्स ऑफ वासेपुर के पांच शार्प शूटर गिरफ्तार किए जाने के लगभग 56 घंटे बीत जाने के बावजूद भी अभी तक जिले वरीय पुलिस पदाधिकारी छानबीन की बात कर प्रेस को कैमरे के सामने कुछ भी बताने से साफ इनकार कर रहे हैं।वहीं इन अपराधियों के गिरफ्तार होने पर शहर में तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही थी कि आखिर इतने बड़े गैंग के शातिर शार्प शूटर एवं अपराधी की क्या योजना बना रहे थे इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।