जल निकासी की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने एस एच 55 को किया जाम

खोदावंदपुर/बेगूसराय:- बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड पांच में पीसीसी पथ पर लगभग पांच सौ फुट की दूरी में वर्षों से लगे जलजमाव निकासी के समुचित व्यवस्था कराये जाने की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को बेगूसराय रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 को बांस बल्ला लगाकर जाम कर दिया.

जाम लगभग डेढ़ घंटे तक रहा. जाम के कारण जामस्थल के दोनों ओर दर्जनों छोटे- बड़े वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थी. जिससे राहगीरों को काफी फजीहत झेलना पड़ा. जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, सीओ सुबोध कुमार, एएसआई वीरेन्द्र राय ने दलबल के साथ जामस्थल पर पहुंचे और उपसरपंच अशोक महतो उर्फ जयकुमार, मुखिया प्रतिनिधि गोपाल कृष्ण, समाजसेवी रामगुलजार महतो, रोहित कुमार, अंबुज कुमार, राजकुमार रोशन आदि के सहयोग से आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया. लेकिन गुस्साए लोग कुछ भी मानने को तैयार नहीं थे.

काफी मशक्कत के बाद मौजूद समाजसेवी व पदाधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को अविलंब जल निकासी की समुचित व्यवस्था करवाये जाने का आश्वासन दिया गया. तब जाकर जाम हटा और यातायात शुरू हुई. बताते चलें कि जलजमाव स्थल पर वर्षों से पीसीसी पथ पर पानी जमा हुआ है. जिसके कारण पानी सड़ गयी है तथा उससे बदबू निकल रही है.लोगों को घर, आंगन एवं दरवाजे पर बैठना भी मुश्किल हो गया है.

आक्रोशित लोगों ने बताया कि है कि इस समस्या के समाधान को लेकर कई बार पंचायत प्रतिनिधियों, स्थानीय प्रशासन एवं वरीय अधिकारियों से की गयी. लेकिन कोई भी अधिकारी व जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझें. थकहार कर शुक्रवार को पूरे पछियारी टोला  के ग्रामीणों ने सड़क पर उतरने का निर्णय लेेकर बांंस बल्ला से रोड को जाम किया.

अभिषेक सिन्हा  की रिपोर्ट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *