पटना। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री रामप्रीत पासवान ने विप सदस्य रामबली सिंह द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि राज्य में जल्द ही जल चौपाल शुरू होगी। जल चौपाल लगाकर जल की गुणवता की जांच भी की जाएगी। हर घर नल का जल योजना के लिए निर्धारित प्रोटोकोल के अनुसार आर्सेनिक एवं फ्लोराइड प्रभावित वार्डों में स्थापित ट्रीटमेंट यूनिट से प्राप्त हो रहे उपचारित जल के नमूनों को प्रत्येक माह में एक बार एवं लौह प्रभावित क्षेत्र में ट्रीटमेंट यूनिट के साथ की योजना के उपचारित जल नमूनों की जांच तीन महीने में एक बार तथा गैर गुणवत्ता क्षेत्र में जलापूर्ति योजना से दी जा रही जलापूर्ति की जांच कम से कम चार माह में एक बार की जाती है। पंप ऑपरेटर को भी हर घर नल का जल योजना के लाभार्थियों को जल गुणवत्ता के संबंध में सूचना देने का निर्देश दिया गया है। वहीं विप सदस्य डा संजीव कुमार सिंह के प्रश्न के उत्तर में कहा कि वर्तमान में आर्सेनिक प्रभावित जिलों के 4742 वार्डों में से 4444 वार्डों में सुरक्षित जल स्रोत अथवा ट्रीटमेंट यूनिट के साथ योजना पूरा कर 6 लाख 38 हजार घरों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है शेष 298 वार्डों में मार्च 2022 तक कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य है।
Related posts
-
उपचुनाव का परिणाम एनडीए पर जनता के विश्वास का प्रमाण : नीतीश प्रभाकर चौधरी
कहा- देश की जनता अब सिर्फ विकास चाहती है। दरभंगा: चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव नतीजों... -
डीजीपी और सीनीयर एसपी को विशाल दफ्तुआर ने लिखा पत्र
गया में अपराधियों को नेस्तनाबूत करने के लिये पुलिस पेट्रोलिंग हो मजबूत गया में बढ़ते अपराध... -
हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में इप्टा के जातीय विद्वेष और युद्ध की वीभिषिका के खिलाफ नाटक ‘रश्मिरथी’ को देख भाव विभोर हुए सामयिन
छपरा 23 नवम्बर 2024। हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में सांध्यकालीन सत्र में इप्टा, छपरा द्वारा जातीय...