पटना के प्रभारी एसएसपी सह सिटी एसपी वेस्ट अभिनव कुमार के अनुसार कारोबारी ने लूट का विरोध किया, इसलिए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वारदात के बाद से ही पुलिस टीम इस पूरे केस की जांच में जुटी है. वारदात स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है. अपराधियों के खिलाफ कुछ क्लू भी मिले हैं.
हालांकि प्रभारी एसएसपी ने कारोबारी से रंगदारी मांगे जाने की बात से साफ इनकार किया है. अपराधियों कारोबारी को कंधे पर गोली मारी थी. फिलहाल इस पूरे केस की जांच चल रही है।साभार अमित जायसवाल