जयनगर महिला विकास मंच की हुई पहली बैठक, विधिवत घोषणा हुई जयनगर नगर कार्यसमिति की, दीपशिखा सिंह बनी अध्यक्ष

मधुबनी जिले के जयनगर में आज पटना गद्दी रोड स्थित एक भवन में महिला विकास मंच का जयनगर टीम गठन समारोह आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बाहर से आये राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों के द्वारा विधिवत तरीके से जयनगर महिला विकास समिति के टीम का उद्घोषणा हुआ, और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

वहीं इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रजवल्लन कर किया गया। इसके बाद बाहर से आये सभी अतिथियों का मिथिला परंपरा अनुसार पाग, माला ओर दुपट्टा से सम्मानित किया गया। वहीं, जयनगर टीम की घोषणा के बाद इनको शपथ दिलाया गया एवं उनसे भी नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों का भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

देखें विडियो

इस कार्यक्रम में बाहर से आये अतिथियों में वीना मानवी(राष्ट्रीय संरक्षक), उषा सिन्हा(बिहार प्रदेश अध्यक्ष), फहिमा खातून(राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), स्वेता साही(वैशाली उपाध्यक्ष), मंजू कुमारी(शेखपुरा उपाध्यक्ष), पृथ्वी जायसवाल(युवा अध्यक्ष, दिल्ली एनसीआर), मधुवाला गिरी(मधुबनी जिला संयोजक,पलूरल्स पार्टी) मंच पर मौजूद रहे।

वहीं दीपशिखा सिंह को अध्यक्ष, डॉ० नीलम सिंह(संरक्षक), सचिन सिंह(जयनगर संयोजक सह जयनगर प्रखंड प्रमुख), बिमल गुप्ता, रुपा कुमारी, राधा अग्रवाल, मीना अग्रवाल, अंजली कुमारी, अमित सिंह(लीगल एडवाइजर), मो० रहमान को जयनगर महिला विकास में दायित्व दिया गया है।

इस कार्यक्रम में जयनगर टीम ने बाहर से आई टीम को मिथिला पेंटिंग देकर उनका सम्मान किया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन अनिल बैरोलिया ने किया। इस मौके पर शहर के सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *