राजद के राष्ट्रीय अधिवेशन से गायब रहे जगदानंद

पटना। आरजेडी का राष्ट्रीय अधिवेशन रविवार से दिल्ली में हो रहा है। दो दिवसीय अधिवेशन के पहले दिन पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में शुरू होगी।

कार्यकरिणी की बैठक में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगेण् इसमें सभी सांसदए विधायक और पार्टी के अलग अलग राज्यों से आए सभी पदाधिकारी शामिल होंगे लेकिन आरजेडी के बिहार अध्यक्ष जगदानंद सिंह बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली नहीं पहुंचे हैं। सूत्रों के मुताबिक जगदानंद सिंह नाराज हैं।

उनके बेटे सुधाकर सिंह द्वारा कृषि मंत्री के पद से इस्तीफ ा देने के बाद ये नाराजगी ज्यादा बढ़ गई है। आरजेडी की कार्यकरिणी की बैठक में सामाजिक आर्थिक और राजनीति इसके अलावा सांगठनिक और विदेश नीति पर भी प्रस्ताव पर चर्चा होगी और प्रस्ताव पारित होगा। राजनीतिक प्रस्ताव में जिन मुख्य मुद्दों का जिक्र होगा उसमें 2024 में होने वाले चुनावों के मद्देनजर सभी विपक्षी दलों के साथ आने की बात होगीण् अहम को त्याग कर सभी दलों से साथ आने की अपील होगी।

जातिगत जनगणना के मुद्दे पर भी चर्चा होगी साथ ही न्यायपालिका में आरक्षण के मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है। कार्यकरिणी की बैठक में लालू प्रसाद यादव के बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष नाम पर औपचारिक मुहर लगेगी। सोमवार को आरजेडी के राष्ट्रीय परिषद का खुला अधिवेशन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होगा। इस अधिवेशन में बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को सर्टिफि केट दिया जाएगा और उनकी ताजपोशी होगी।

Related posts

Leave a Comment