जगदानंद सिंह का राजद अध्यक्ष बनना तय

पटना। राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए एक मात्र नामांकन निवर्तमान अध्यक्ष जगदानन्द सिंह द्वारा किया गया। इससे तय हो गया कि जगदानंद सिंह को ही राजद का अध्यक्ष बनना तय हो गया है।

राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ0 तनवीर हसन के साथ हीं राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी उदय नारायण चौधरी, सहायक राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन, सहायक राज्य निर्वाचन पदाधिकारी ई अशोक यादव, देवकिशुन ठाकुर, सारिका पासवान के समक्ष नामांकन किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव , अब्दुलबारी सिद्दिकी, राष्ट्रीय महासचिव जयप्रकाश नारायण यादव, श्याम रजक, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ0 कांति सिंह, शिक्षा मंत्री प्रो0 चन्द्रशेखर ,डॉ0 शमीम अहमद, सुधाकर सिंह, पूर्व मंत्री वृषिण पटेल, विजय कृष्ण सहित दर्जनों विधायक एवं सैंकड़ों की संख्या में राजद के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

श्री सिंह द्वारा चार सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रत्येक सेट में राज्य परिषद के दस दस सदस्यों के हस्ताक्षर हैं। जगदानंद सिंह के प्रस्तावक तेजस्वी प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजप्रताप यादव, डा रामचंद्र पूर्वे, अब्दुलबारी सिद्दिकी, जयप्रकाश नारायण यादव, श्याम रजक, भोला यादव शामिल हैं।

राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ0 तनवीर हसन ने बताया कि श्री सिंह द्वारा दाखिल नामाकंन का चारों सेट वैद्य पाया गया। आज 20 सितम्बर को नाम वापस लेने की तिथि निर्धारित है। अध्यक्ष पद के एक मात्र उम्मीदवार जगदानन्द सिंह यदि नाम वापस नहीं लेते हैं तो उनके निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा कर दी जायेगी जिसकी औपचारिक घोषणा 21 सितम्बर को आयोजित राज्य परिषद की बैठक में की जायेगी और उन्हें निर्वाचन संबंधित प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *