दो महीने बाद राजद कार्यालय पहुंचे जगदानंद सिंह

पटना। दो महीने मंगलवार को राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पार्टी के दफ्तर पहुंच गये। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की गाड़ी में बैठ कर जगदानंद सिंह ने राजद ऑफिस में इंट्री ली।

राजद ऑफिस पहुंचे जगदानंद सिंह ने ऐसे तेवर दिखाये जिससे साफ हो गया कि वे पॉवर के साथ वापस लौटे हैं। दिल्ली में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव दो दिन पहले पटना में जगदानंद सिंह से लंबी गुफ्तगूं की थी। अकेले में हुई इस बातचीत में उन सारे मसलों पर चर्चा हुई जिसे लेकर जगदानंद नाराज थे।

राजद कार्यालय में लगभग ढ़ाई बजे दिन में तेजस्वी यादव की गाड़ी लगी। पहले तेजस्वी यादव निकले और फिर जगदानंद सिंह बाहर आये। तेजस्वी तो आगे बढ़ गये लेकिन जगदानंद सुरक्षाकर्मियों को निर्देश देने में लग गये। गाड़ी से उतरते ही उन्होंने पुलिस वालों से कहा किसी को अंदर मत आने देना ये आप लोगों का काम है।

जगदानंद सिंह के निर्देश के बाद पार्टी दफ्तर के अंदर मीडिया औऱ पार्टी के दूसरे आम कार्यकर्ताओं की इंट्री बंद हो गयी। थोड़ी देर बाद जगदानंद सिंह ऑफिस की बिल्डिंग से बाहर निकले और कैंपस का मुआयना करने लगे। मीडिया ने बात करने के लिए रोका तो जगदा बाबू बोले अभी बात नहीं करेंगे अभी मुझे काम करने दीजिये। वे राजद कार्यालय के कैंपस में घूम घूम कर अस्त व्यस्त हुई व्यवस्था को दुरूस्त करने का निर्देश देते रहे।

सूत्रों के मुताबिक जगदानंद सिंह को लालू औऱ तेजस्वी दोनों से ठोस आश्वासन मिला है। उन्हें कुछ दिनों के लिए चुप रहने को कहा गया है। उसके बाद सरकार के कामकाज में बड़ा परिवर्तन होने का भरोसा दिलाया गया है। अब देखना है कि कैसा परिवर्तन होने वाला है और कब होने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *