बेहतर बिहार के निर्माण के लिए राजद है कृतसंकल्पित-जगदानन्द

पटना।  बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के प्रांगण में 26वां स्थापना दिवस समारोह में राजद के झंडा को प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह के द्वारा झण्डोतोलन करके स्थापना दिवस मनाया गया।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के बीमार होने के कारण पार्टी के द्वारा जलसा के बदले जन अभियान चलाया जा रहा है और यह अभियान राज्य के हर जिला में सदस्यता महाअभियान के तौर पर चल रहा है। राजद परिपक्वता के साथ सवर्ण युग में प्रवेश कर रहा है और बेहतर बिहार बनाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के मार्गदर्शन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में पार्टी को मजबूत करने का अभियान चल रहा है और इसमें सभी नेता और कार्यकर्ता मजबूती के साथ इसे आगे बढ़ा रहे हैं।

जहां लालू प्रसाद ने सदियों से खामोश लोगों को स्वर और साहस दिया वहीं लालू जी के इस थाती को तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में मुद्दों के साथ बिहार को मजबूत बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं। इन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने 26वें स्थापना दिवस पर सभी का धन्यवाद और आभार प्रकट किया है और कहा कि कार्यकर्ताओं ने संघर्ष और आन्दोलन के माध्यम से पार्टी को मजबूत करने में अपनी जो भूमिका अदा की है उसे आगे लेकर बढऩा है क्योंकि आज देश और समाजवाद को बचाने का समय है।

इन्होंने कहा कि पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता लालू जी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से दुआ और प्रार्थना कर रहे हैं कि वो अतिशीघ्र स्वस्थ होकर देश और राज्य की सेवा करें। इस अवसर पर विधान सभा के  पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी,पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ0 कांति सिंह, राष्ट्रीय महासचिव  श्याम रजक, प्रदेश प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता, पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।

इस मौके पर उपस्थित प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल की ओर से पूरे राज्य भर में सदस्यता अभियान का विशेष महाअभियान सभी विधायक, प्रभारी, प्रदेश के पदाधिकारी, सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी तथा वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में राज्य के जिला मुख्यालय में सदस्यता अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है और इसमें पार्टी के सदस्य शोषित, वंचित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक, महिलाएं तथा युवा एवं छात्र बड़ी संख्या में पार्टी के सदस्य बन रहे हैं क्योंकि बिहार की जनता का विश्वास तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व पर मजबूती के साथ बना हुआ है और लोग इस बात को समझ रहे हैं कि मुद्दों के आधार पर जन सरोकार तथा जनहित के लिए सड़क से लेकर सदन तक उनके द्वारा जो कार्य किया जा रहा है उसके प्रति आमजनों का विश्वास मजबूत हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *