पटना विश्विद्यालय के लिए जाबीर अंसारी ने कांस्य पदक जीत कर पटना विश्विद्यालय का नाम किया रौशन  

पटना, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र में 14 से 17 मार्च को आयोजित हुए ऑल इंडिया यूनिवसिर्टी गेम्स 2021-22 में पटना विश्विद्यालय के लिए जाबीर अंसारी ने कांस्य पदक जीत कर पूरे देश में पटना विश्विद्यालय का नाम रौशन किया हैं।

पटना विश्वविद्यालय पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग लिया और कान्स पदक अपने नाम किया हैं । इस प्रतियोगिता में देश के 190 विश्विद्यालयों के लगभग 1000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया था । जाबीर के इस जीत पर खेला इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए भी चयन किया गया हैं ।

पटना विश्विद्यालय से ज्योति कुमारी ,कुंदन कुमार ओर जाबीर अंसारी ने अपने – अपने वर्ग भार में भाग लिए था लेकिन जाबीर अंसारी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते पहला राउंड 8 अंग , दूसरा राउंड 8 अंक , तीसरा राउंड 1 अंक , चौथा राउंड 3 अंक एवं पाँचवा राउंड 5 अंक से जीतते हुए 6वे राउंड में 2 अंक से हार कर कान्स पदक अपने नाम कर पटना विश्वविद्यालय का परचम लहराया । विश्विद्यालय के तरफ से कोच हर्ष कुमार का बेहतरीन मार्गदर्शन से पदक जीतने में जाबीर कामयाब रहे ।

जाबीर ने बताया कि इस खेल में भाग लेने के लिए पटना खेल संघ के अध्यक्ष डॉ सरफुद्दीन चौधरी , सचिव शिव सागर प्रसाद का एवं जावेद हुसैन का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं । जाबीर के इस जीत पर बिहार कराटे संघ के अध्यक्ष अभय कुमार , महासचिव पंकज काम्बली एवं कोषाध्यक्ष सूरज कुमार ने बधाई देते नगद ईनाम देने की घोषणा किए हैं ।

Related posts

Leave a Comment