जाप कार्यालय में मनाया गया भारत लेनिन अमर शहीद जगदेव बाबू का शहादत दिवस

पटना 5 सितंबर 2020 : जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राज्य कार्यालय में भारत लेलिन शहीद जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण के बाद उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जगदेव बाबू ने आजीवन शोषित, वंचित के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ी। उन्होंने हमेशा सामाजिक आंदोलन के माध्यम से राजनीति एवं सामाजिक परिवेश में वंचित और शोषितों को सम्मान और पहचान के लिए संघर्ष किया।

जगदेव बाबू का नारा आज भी प्रासंगिक है 100 में 90 शोषित है 90 भाग हमारा है। इसी संकल्प को लेकर आगे आने की आवश्यकता है, क्योंकि आज सभी स्तर पर शोषित और वंचितों को उनके अधिकार और सम्मान से वंचित किया जा रहा है।

कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश लालू ने की। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू, प्रदेश महासचिव अरुण कुमार सिंह, प्रदेश सचिव राजेश कुशवाहा, रंजनयादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव महबूब आलम सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।
उक्त जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने दी।

Related posts

Leave a Comment