जाप और पप्पू ब्रिगेड जिसका कोई नहीं उसके लिए बने सहारा- एजाज़ अहमद

जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने कहा कि पूरे राज्य में गरीब जरूरतमंदों एवं निस्सहाय के बीच राहत सामग्री बाटी जा रही है। और लगातार पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इस मुहिम को सफल बनाने में लगे हुए हैं इसी क्रम में पार्टी के प्रदेश महासचिव संदीप सिंह समदर्शी पिछले 18 दिनों से गरीब और निस्सहाय जरूरतमंदों के बीच 5000 (पांच हजार ) से अधिक राशन के पैकेट बांटे। जिसमें प्रमुख रुप से चावल, आटा, आलू ,नमक, दाल सहित अन्य सामग्री मुहैया कराई जा रही है।
जबकि पटना के इर्द-गिर्द पप्पू ब्रिगेड राजू दानवीर के द्वारा भी अनाज एवं आर्थिक सहायता लोगों के बीच दी जा रही है। इनके द्वारा रैन बसेरा में रहने वाले रिक्शा चालको गरीब छोटे दुकानदारों और जिसका कोई नहीं उसके लिए सहारा बनकर सामने आए।
दूसरी और पार्टी के प्रदेश महासचिव संदीप सिंह समदर्शी ने यह कहा कि लॉक डाउन फेज तीन में रफीगंज एवं मदनपुर प्रखंड के विभिन्न गांव के गरीबों के बीच राहत सामग्री की वितरण इनके द्वारा लगातार की जा रही है। इस सेवा भाव के कार्य में जाप कार्यकर्ता पूरी मुस्तैदी के साथ सेवा करने का संकल्प लेकर कार्य कर रहे हैं , लॉक डाउन के भीतर अनेक परिवारों के बीच सुखा राशन का वितरण निशुल्क किया गया है। इसी तरह से आज मदनपुर के मनिका पंचायत के गऊरा, चांद बिगहा, दमड़ी बिगहा, धोबडीहा, मछियार बिगहा, चौखडा, मनिका तथा ख़िरयावा पंचायत के  बरियावां रतन बिगहा, खात्री बिगहा, लल्लू बिगहा, भगल बिगहा, जोगड़ी, बर्डी, कोल्हुआ, महराजगंज, टिकवां स्थान, कटैया सहित अन्य टोले के विभिन्न जरूरतमंद लोगों के बीच निः शुल्क राशन वितरित किया हैं। समदर्शी ने बताया कि लॉक डाउन की अवधि में कोई भूखा ना सोए इस संकल्प को लेकर पार्टी के नेता कार्यकर्ता भी काफी सहयोग कर रहे हैं। हमारा सेवा पंचायत से लेकर गांव स्तर तक फैल चुका है। जिससे लोगों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है, आगे उन्होंने बताया कि वैश्विक संकट कोरोना से लड़ने के लिए सरकार के दिशा निर्देशों के अंतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आम जनों से अपील भी करते हैं। इस महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस इन का ख्याल रखना चाहिए हम सुरक्षित रहकर कर लोगों को सुरक्षित रहने का भी अनुरोध करते रहे हैं। वितरण कार्य में अनिल यादव एवं बृजनंदन यादव ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और जाप सहायता टीम के लोगों को सराहा भी। बृजनंदन यादव ने संदीप सिंह समदर्शी को फूल देकर सम्मानित किया और कहा कि जिस तरह मनिका पंचायत के जरूरतमंद लोगों को सुखा राशन देकर बे सक सराहनीय कार्य किये हैं। इस मौके पर जाप कार्यालय सचिव सुभाष राय, मुन्ना कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, अनिल कुमार एवं स्थानीय निवासी संजय कुमार यादव, कुलेंद्र यादव, रंजीत कुमार, राजदेव यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *