पटना : इंडियन सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन (आईएससीसीएम) पटना सोसाइटी द्वारा गुरुवार को बेली रोड स्थित एचडीएनए मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में सेप्सिस पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में चिकित्सकों द्वारा सेप्सिस और सेप्सिस से बचने की जानकारी साझा की गई। कार्यक्रम में डॉ. ई. हक़, डॉ. किशोर, डॉ. धीरज, डॉ. नीरज, डॉ. रितु, डॉ. सुकेश, डॉ. सौरभ, डॉ. राजेश, डॉ. प्रभात व डॉ. निकेश ने सेप्सिस के क्या लक्षण होते हैं एवं उनकी पहचान कैसे की जाती है इस विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर लोगों को जागरूक किया।
इस कार्यक्रम में लगभग 60 से अधिक मरीज के परिजनों को सेप्सिस से जुड़ी जानकारी दी गई एवं उनके सेप्सिस से जुड़े सवालों का चिकित्सकों द्वारा जवाब भी दिया गया। चिकित्सकों ने बताया कि पूरी दुनिया में सेप्सिस मृत्यु दर का दूसरा प्रमुख कारण है। जन जागरूकता कार्यक्रम में आईएससीसीएम पटना सोसाइटी, एचडीएनए मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के साथ हेल्थ वर्कर्स मौजूद रहे।