मुंबई: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच करने मुंबई पहुंचे बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को शुक्रवार को क्वारनटीन से छोड़ दिया गया. विनय तिवारी सुशांत की मौत के मामले की जांच करने के लिए बिहार से मुंबई पहुंचे थे. पटना पुलिस की सिफारिश पर बीएमसी ने 5 दिन की क्वारनटीन के बाद आईपीएस अफसर विनय तिवारी को छोड़ने का फैसला किया. यह फैसला रिटर्न टिकट दिखाने के बाद लिया गया.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएस विनय तिवारी को क्वारंटीन करने पर सख्त टिप्पणी की थी, जिसके बाद आज उनका क्वारंटीन खत्म किया गया. बीएमसी के आदेश में एसपी विनय तिवारी को क्वारंटीन करने की वजह बताते हुए कहा गया कि हैरानी की बात है की सीनियर ऑफिसर ने महाराष्ट्र में आने से पहले प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गईं कोरोना की गाइडलाइंस का पालन नहीं किया, इसीलिए उन्हें क्वारंटीन किया गया.
आईपीएस विनय तिवारी को क्वारनटीन से छोड़ने के लिए बीएमसी की ओर से कुछ शर्त रखी गई है. इसके मुताबिक, वह 8 अगस्त के बाद महाराष्ट्र छोड़ सकते हैं. उन्हें अपने रिटर्न टिकट के बारे में बीएमसी को जानकारी देंगे. वह एयरपोर्ट तक प्राइवेट कार में जाएंगे और एसओपी का पालन करेंगे. यात्रा के दौरान सभी नियमों का पालन करेंगे.
एसपी विनय तिवारी मुंबई से पटना के लिए शाम 5:30 बजे की फ्लाइट से रवाना होंगे. बीएमसी ने मैसेज द्वारा विनय तिवारी को उनका क्वारंटीन खत्म करने की सूचना दी. साथ ही बीएमसी ने इस आदेश की कॉपी बिहार पुलिस हेडक्वार्टर को भी भेजी है.