IPL- दिल्ली ने लगायी जीत की हैट्रिक, अंकतालिका में नंबर वन पर दिल्ली का कब्जा

शानदार लय में चल रही दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में राजस्थान रॉयल्स को 46 रन से हराकर जीत की हैट्रिक लगायी जिससे वह अंक तालिका में 10 अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गयी. 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 19.4 ओवरों में 138 रनों पर सिमट गई.

यह इस सीजन में पहला मौका था, जब शारजाह में कोई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 का स्कोर पार नहीं कर पाई यह दिल्ली की जीत की हैट्रिक रही. इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पांचवीं जीत हासिल की. यह उसका छठा मैच था. दूसरी तरफ राजस्थान को लगातार चौथी हार मिली. रॉयल्स का भी यह छठा मैच था. उसने अपने शुरुआती दोनों मैच जीते, लेकिन इसके बाद टीम का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा.

शिमरोन हेटमायर की 45 रन (24 गेंद में एक चौका और पांच छक्के) और मार्कस स्टोइनिस की 39 रन (30 गेंद में चार छक्के) की पारी से दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 184 रन का स्कोर खड़ा किया. हेटमेयर जिस तरह से खेल रहे थे, ऐसा लग रहा था कि टीम बड़ा स्कोर बना लेगी, लेकिन कार्तिक त्यागी (35 रन देकर एक विकेट) पर लगातार दो छक्के जड़ने के बाद वह एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लॉन्ग ऑन पर राहुल तेवतिया को कैच दे बैठे.

राजस्थान की बल्लेबाजी नहीं चल पाई. यशस्वी जायसवाल (34), जोस बटलर (13), कप्तान स्टीव स्मिथ (24), संजू सैमसन (5) जैसे टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने सस्ते में विकेट गंवाए. आखिर में राहुल तेवतिया (38) के लिए जीत दिलाना मुश्किल हो गया. मैन ऑफ द मैच स्टार ऑफ स्पिनर आर. अश्विन ने 4 ओवरों में 22 रन देकर 2 विकेट चटकाए.

Related posts

Leave a Comment