IPL 2020 के लिए दुबई पहुंची अब तक 6 टीमें, बाकी दो टीम भी आज पहुचेंगी

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल 2020 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में होना है। कोरोना वायरस महामारी की वजह से यूएई में आयोजित किए जा रहे आइपीएल को लेकर बीसीसीआइ ने सख्स एसओपी जारी की हुई है। इसी के तहत आइपीएल के खिलाड़ियों को 6 दिन के सख्त आइसोलेशन में रहना होगा, जहां वे किसी दूसरे खिलाड़ी से मिल भी नहीं सकते। 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाली आईपीएल लीग के लिए किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले ही दुबई पहुंच चुकी हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) टीम शुक्रवार को युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) पहुंची। आइपीएल की 6 टीमें यूएई पहुंच गई हैं, जबकि बाकी बची दो टीमें आज अबु धाबी या दुबई के लिए उड़ान भरेंगी।

बता दें, 19 सितंबर से यूएई के शारजाह, अबु धाबी और दुबई में आइपीएल के मैच शुरू होने हैं। इसी की तैयारियों और क्वारंटाइन में समय बिताने के लिए टीमों को करीब एक महीने पहले यूएई पहुंचना पड़ा है। खिलाड़ियों को 6 दिन के लिए आइसोलेशन में रहना होगा। सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का इस दौरान तीन बार कोविड-19 टेस्ट होगा और रिपोर्ट्स नेगेटिव आने पर सभी बायो सिक्योर बबल में प्रवेश करेंगे। कोविड-19 महामारी के चलते इस बार आईपीएल बायो सिक्योर एन्वॉयरमेंट में खेला जाना है।  इतने समय के बाद आईपीएल होने जा रहा है और हर किसी को इसका सम्मान करना होगा और अधिक जिम्मेदार होना होगा।

संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, यही वजह है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की चिंता बढ़ गई है।  बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि ” खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ, मालिकों और अन्य सदस्यों को सख्त निर्देश दिया गया है कि, वे खुद की देखभाल करें। हम नहीं चाहते हैं कि किसी की गलती के कारण कोई दूसरा प्रभावित हो। ” टीमों के मालिकों को यहां और वहां स्वतंत्र रूप से घूमने के लिए भी मना किया गया है क्योंकि कोरोनावायरस के मामले उस देश में भी कम नहीं हैं। बीसीसीआइ की एसओपी के मुताबिक, कुछ टीमों ने पहुंचते ही अपना कोरोना टेस्ट करा लिया है, जबकि कुछ टीमों के खिलाड़ियों के सैंपल होटल से लिए गए हैं।

आरसीबी ने विराट की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘आप सभी लोग पूछ रहे थे ना। कैप्टन विराट कोहली पहुंच चुके हैं।’ विराट ने जब अपनी फोटो शेयर की तो,चहल ने कमेंट में लिखा, ‘एक ही होटल से हेलो भइया, पड़ोसी।’ चहल के इस कमेंट पर विराट ने जवाब में लिखा, ‘हाहाहा… जल्द मैदान पर मिलेंगे।’ 19 सितंबर से शुरू हो रहे आइपीएल के 13वें सीजन का फाइनल 10 नवंबर को आयोजित होगा। ऐसा पहली बार है जब फाइनल मुकाबला शनिवार या रविवार को नहीं, बल्कि मंगलवार को होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *